इन्दौर। सांवेर क्षेत्र में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस से जुड़े युवकों के दो गुट आमने-सामने हो गए और तोडफ़ोड़ करने के बाद गाडिय़ों में आग लगा दी गई।
टीआई संतोष दूधी ने बताया कि घटना केसरीपुरा मंदिर के पास की है। चंदन डूंगरवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। उसके बाद मोहल्ले के ही रहने वाले संदीप कुमावत, संदीप राव, कपिल, बंटी और अन्य ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और यहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। चंदन को बुलाने वाले युवकों ने मारपीट कर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दी। तीन गाडिय़ां आगजनी में जल गई हैं। चंदन कांग्रेस से जुड़ा है, जबकि दूसरे पक्ष के युवक भाजपा से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved