भोपाल। मध्यप्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के बाद से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार मंत्रालयों में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। मोहन यादव सरकार के 180 दिन पूरे हो गए हैं। कल हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में 456 संकल्पों का जिक्र किया था।
मुझे इस बात की खुशी है कि 180 दिन में ही हमने संकल्प पत्र में दशाए 41 बिंदुओं पर पूरी तरह अमल किया है, साथ ही 218 बिंदुओं पर तेज गति से कार्य चल रहा है। हमने जो वादे किए थे, उसे हम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा, सुशासन, महिला कल्याण, शिक्षा और गरीब कल्याण, किसान कल्याण सहित कई अन्य फैसलों की जानकारी दी और कहा कि हमने सभी दिशाओं में अच्छा प्रयास किया है। मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि अब इसमें विलंब नहीं किया जाएगा और शीघ्र ही प्रभार सौंप दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved