img-fluid

BJP ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, अश्लीलता का लगाया आरोप

April 10, 2024

राजगढ़: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चलते दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) राजगढ़ (Rajgarh) लोकसभा क्षेत्र में ‘वादा निभाओ यात्रा’ (Wada Nibhao Yatra) निकाल रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान एक डांस का वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) ने उन्हें घेरा है. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम और राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की शिकायत चुनाव आयोग (election Commission) से की है. शिकायत में बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार के दौरान अश्लीलता परोस रहे हैं.

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा कि ‘राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में वादा निभाओ यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगापुर गांव में वादा निभाओ यात्रा के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अश्लील नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.’


‘आचार संहिता का हुआ उल्लंघन’
बीजेपी नेताओं ने आगे शिकायत में बताया कि ‘कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह इस प्रकार का आयोजन कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए यह प्रयास बेहद शर्मनाक और ओछी मानसिकता का प्रतीक है. वादा निभाओ यात्रा में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम के कारण आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.’

आगे कहा कि’आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण दिग्विजय सिंह को इस प्रकार के अश्लील प्रचार करने पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिससे समाज में नैतिकता बनी रहे.’ निर्वाचन आयोग में बीजेपी चुनाव समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल, न्यायिक और निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी, न्यायिक और निर्वाचन विभाग के सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा ने शिकायत की है.

Share:

‘सबसे पहले मैंने कहा था मोदी को PM बनना चाहिए’, राज ठाकरे के बयान पर कांग्रेस का तंज- टाइगर बना मेमना

Wed Apr 10 , 2024
मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 से पहले महाराष्ट्र में एमएनएस चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मंगलवार (09 अप्रैल) को एनडीए को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए ये भी दावा किया कि वो ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved