• img-fluid

    मुश्ताक बुखारी कौन हैं? जिनकी महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला से तुलना कर दी भाजपा ने

  • September 16, 2024

    नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (mmu-kashmir assembly elections) को लेकर जारी राजनीतिक हलचल के बीच सीनियर नेता मुश्ताक बुखारी (Mushtaq Bukhari) सुर्खियों में हैं। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने शनिवार को मुश्ताक बुखारी की तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (nelson mandela) से की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को ‘आजादी’ दिलाने के उनके प्रयासों को जमकर सराहा। मालूम हो कि बुखारी 75 साल के हैं, जिन्हें बीजेपी ने जम्मू क्षेत्र में एसटी आरक्षित सीट सुरनकोट से चुनावी मैदान में उतारा है। निर्वाचन क्षेत्र में बुकारी के लिए आज प्रचार करते हुए तरुण चुघ ने उनकी खूब तारीफ की। जम्मू-कश्मीर में चुघ भगवा दल की गतिविधियों की देखरेख करते हैं।



    तरुण चुघ ने कहा, ‘जो काम महात्मा गांधी ने किया था, उसे कोई भूल नहीं सकता। जिस भी पार्टी की सरकार आए मगर लोग नेल्सन मंडेला को नहीं भूल सकते। वैसे ही पहाड़ी काबिले को आजादी दिलाने का काम यहां के महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला… बुखारी साहब ने किया है।’ बता दें कि मुश्ताक बुखारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ करीब 4 दशक तक जुड़े रहे। उन्होंने पहाड़ी समुदाय के लिए ST दर्जे पर फारूक अब्दुल्ला से असहमति के चलते फरवरी, 2022 में पार्टी से नाता तोड़ लिया। इसके 2 साल बाद 15 फरवरी को वह भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने इस फैसले को लेकर अपने वादे का हवाला दिया, जो पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा देने का है।

    कभी फारूक अब्दुल्ला के हुआ करते थे करीबी
    मुश्ताक बुखारी पुंछ जिले के सुरनकोट से 2 बार विधायक रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के वह कभी करीबी हुआ करते थे। मुस्लिम समुदायों में लोग उन्हें पीर साहब के नाम से जानते हैं। बुखारी का पहाड़ी लोगों के बीच काफी प्रभाव माना जाता है, जिनकी संख्या राजौरी, पुंछ, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में लगभग 12.5 लाख है। फरवरी में बजट सत्र के दौरान संसद में पहाड़ी जातीय जनजाति, पद्दारी जनजाति, कोली और गड्डा ब्राह्मणों के लिए आरक्षण को मंजूरी मिली। मालूम हो कि सुरनकोट में 25 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है।

    Share:

    मध्यप्रदेश के सीहोर में मानसिक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा और पुलिस के हवाले किया

    Mon Sep 16 , 2024
    सीहोर। सीहोर (Sehore) कोतवाली थानांतर्गत एक गांव में आठ साल की बच्ची (Baby girl) के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। पीड़िता मानसिक (mentally) रूप से दिव्यांग (Divyaang) बताई जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों ने आरोपी की पहले पिटाई की फिर उसे पुलिस (police) को सौंप दिया। बता दें कि आरोपी नशे में धुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved