नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (mmu-kashmir assembly elections) को लेकर जारी राजनीतिक हलचल के बीच सीनियर नेता मुश्ताक बुखारी (Mushtaq Bukhari) सुर्खियों में हैं। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने शनिवार को मुश्ताक बुखारी की तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (nelson mandela) से की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को ‘आजादी’ दिलाने के उनके प्रयासों को जमकर सराहा। मालूम हो कि बुखारी 75 साल के हैं, जिन्हें बीजेपी ने जम्मू क्षेत्र में एसटी आरक्षित सीट सुरनकोट से चुनावी मैदान में उतारा है। निर्वाचन क्षेत्र में बुकारी के लिए आज प्रचार करते हुए तरुण चुघ ने उनकी खूब तारीफ की। जम्मू-कश्मीर में चुघ भगवा दल की गतिविधियों की देखरेख करते हैं।
कभी फारूक अब्दुल्ला के हुआ करते थे करीबी
मुश्ताक बुखारी पुंछ जिले के सुरनकोट से 2 बार विधायक रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के वह कभी करीबी हुआ करते थे। मुस्लिम समुदायों में लोग उन्हें पीर साहब के नाम से जानते हैं। बुखारी का पहाड़ी लोगों के बीच काफी प्रभाव माना जाता है, जिनकी संख्या राजौरी, पुंछ, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में लगभग 12.5 लाख है। फरवरी में बजट सत्र के दौरान संसद में पहाड़ी जातीय जनजाति, पद्दारी जनजाति, कोली और गड्डा ब्राह्मणों के लिए आरक्षण को मंजूरी मिली। मालूम हो कि सुरनकोट में 25 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved