रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया है। पार्टियां सत्ता में आने के बाद प्रदेश के लिए क्या करेंगी, इसका भी ऐलान किया जा रहा है। बुधवार को जारी किए गए एक खुले पत्र में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और अब भाजपा नेता चंपाई सोरेन (BJP leader Champai Soren) ने बड़ा वादा कर दिया है। चंपाई ने वादा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा (BJP) सत्ता में आती है तो युवाओं के लिए लाखों की संख्या में जॉब दी जाएगी। आइए जानते हैं चंपाई ने अपने ओपन लेटर में झारखंड के लोगों के लिए क्या-क्या वादा किया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने ने वादा किया कि आगामी चुनावों में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो प्रदेश के युवाओं को भारी संख्या में रोजगार दिया जाएगा। चंपाई सोरेन ने वादा किया कि सरकार बनने के बाद 2.87 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी और लगभग 5 लाख लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। झारखंड के लोगों को लिखे पत्र में चंपाई ने कहा कि, “भाजपा की सरकार आने के तुरंत बाद 2.87 लाख नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, 5 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाएंगे, ताकि वैसे लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें, जो किसी कारणवश नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।”
अपना योगदान भी दिलाया याद
झारखंड के लोगों को लिखे पत्र में चंपाई ने प्रदेश के लिए दिए अपने योगदान की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि, “पिछले साढ़े चार दशकों के अपने बेदाग राजनैतिक सफर में हमने हमेशा युवाओं, छात्रों, महिलाओं एवं बड़े-बुजुर्गों समेत समाज के सर्वांगीण विकास हेतु काम किया है। हमेशा, हर किसी के मुद्दों/ शिकायतों को सुनने तथा उनका समाधान तलाशने के लिए प्रयासरत रहा हूँ। हमारे कार्यकाल में दर्जनों डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक तथा अन्य शिक्षण संस्थानों का निर्माण शुरू किया गया था। हमारे पांच महीनों के अल्पकालिक कार्यकाल के दौरान शुरू की गई विभिन्न नियुक्ति प्रक्रियाओं को रोकने की जद्दोजहद ने ना सिर्फ आपको, बल्कि मुझे भी खासा निराश किया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved