– इंदौर सहित देशभर से 11 हजार सांसद, विधायक, नेता, पदाधिकारी जुटेंगे
– राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे उद््घाटन, समापन पर प्रधानमंत्री मोदी का होगा उद्बोधन
इन्दौर। मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 17 और 18 फरवरी को दिल्ली (Delhi) में अखिल भारतीय स्तर पर मंथन करने जा रही है। इसमें इंदौर और मध्यप्रदेश सहित देश के करीब 11 हजार सांसद, विधायक, नेता, पदाधिकारी शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हो रही भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का उद्घाटन 17 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। वहीं समापन के मौके पर 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का उद्बोधन होगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इस बैठक के लिए देश के सभी भाजपा सांसद, विधायक, लोकसभा के लिए बनाई गई चुनावी टीम के अध्यक्ष व सदस्यों को बुलाया गया है। इसके लिए कल और परसो सभी नेता दिल्ली के भारत मंडपम में मौजूद रहेंगे।
लक्ष्य… पहले से ज्यादा जीत का
भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 में पहले से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने आदिवासी अंचल झाबुआ आए प्रधानमंत्री मोदी ने सीटों का आंकड़ा बताकर इस ओर ईशारा भी किया था। विभिन्न मंचों से भाजपा के नेता कभी अबकी बार 370 पार तो कभी अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद कर रहे हैं। परिषद की बैठक में इसी लक्ष्य को केंद्रित कर के देशभर से जुटे नेताओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा और केंद्र में एनडीए सरकार की हैट्रीक बनाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
मध्यप्रदेश में लक्ष्य सभी 29 सीटें जीतने का
भाजपा मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 28 सीटों पर सफलता मिली थी। छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट थी, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज की थी। इस बार भाजपा ने छिंदवाड़ा में जीत के लिए भी विशेष रणनीति बनाई है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पर्यवेक्षक के नाते यहां की जिम्मेदारी दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved