img-fluid

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, हरियाणा-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तय होंगे प्रत्याशी

August 25, 2024

नई दिल्ली। भाजपा (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में चुनाव एक अक्तूबर को होंगे। वोटों की गिनती चार अक्तूबर को होगी। इस बीच, भाजपा ने हरियाणा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम में दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र आयोजित किया।

सूत्रों ने कहा कि इस दौरान सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि भाजपा की हरियाणा इकाई ने विधानसभा के लिए 300 से अधिक उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति के सामने पेश की जाएगी। कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में दो या तीन नाम होते हैं, जबकि कुछ में पांच नाम तक होते हैं।


गौरतलब है दोनों राज्यों के लिए जारी चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीन चरण में तो हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। इस दौरान दोनों राज्यों के करीब तीन करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जम्मू कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को चुनाव होंगे। वहीं, दूसरे फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 29 अगस्त को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी। 25 सितंबर को चुनाव होंगे। तीसरे चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर होगी। 1 अक्तूबर को चुनाव होंगे।

हरियाणा में एक चरण में चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। वहीं, मतदान 1 अक्तूबर को होगा। यहां भी नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ 4 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।

दोनों राज्यों में मतदाता कितने हैं?
हरियाणा
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें इनमें 18 से 19 साल के मतदाता 4.70 लाख हैं जो 1 जनवरी 2024 और 1 जुलाई 2024 के बीच 18 साल के होने वाले युवा मतदाता हैं। 85 साल से अधिक वाले वरिष्ठ नागरिक 2.46 लाख हैं। 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता, 1.10 लाख सर्विस मतदाता, 10,321 शतायु मतदाता (100 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता) और 455 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। तब तक मतदाताओं की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

जम्मू-कश्मीर
हरियाणा की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी 90 विधानसभा सीटें हैं। यहां कुल 88.66 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें 44.46 लाख पुरुष और 42.63 लाख महिला मतदाता हैं। 18 से 19 साल के मतदाता 4.27 लाख हैं जो 1 जनवरी 2024 और 1 जुलाई 2024 के बीच 18 साल के होने वाले युवा मतदाता हैं। 85 साल से अधिक वाले वरिष्ठ नागरिक 69,974 हैं। 83,072 दिव्यांग मतदाता, 75,834 सर्विस मतदाता और 167 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को होगा। तब तक मतदाताओं की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

Share:

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, NPS से UPS कितना अलग; जानें इसके फायदे

Sun Aug 25 , 2024
नई दिल्‍ली । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government)ने 24 अगस्त को एकीकृत पेंशन योजना (Integrated Pension Scheme) को मंजूरी दे दी। इस नई व्यवस्था(the new order) को एक अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा। केंद्र के द्वारा यह कदम सरकारी कर्मचारियों की नई पेंशन योजना (एनपीएस) में सुधार की लंबे समय से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved