कटनी। कटनी जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित श्रीमती गीता बाई गौड पति काशीराम निर्विरोध चुन ली गई। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित जगदीश उरमलिया का निर्वाचन भी निर्विरोध हो गया। पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ। विधायक संजय पाठक के समर्थकों ने इस मौके पर ढोल नगाड़ा के साथ जमकर आतिशबाजी भी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता बाई और उपाध्यक्ष जगदीश ने विधायक श्री पाठक के प्रयासों और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरानी कचहरी परिसर द्वारका भवन में चली मतदान प्रक्रिया के दौरान काफी गहमागहमी बनी रही। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद विधायक संजय पाठक के समर्थकों ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत जुलूस निकाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved