इंदौर। इंदौर जिले (Indore District) में आज नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। जिले की आठों नगर परिषदों के परिणाम भी संबंधित रिटर्निंग (Related Returning) अधिकारियों द्वारा घोषित किये गये। घोषित परिणाम की जानकारी निम्नानुसार है। जिले की सांवेर नगर परिषद (Sanwer Municipal Council) में भाजपा के 10 तथा कांग्रेस के 5 प्रत्याशी विजयी रहे।
इसी तरह देपालपुर (Depalpur) में भाजपा के 7, कांग्रेस के 6 तथा 2 निर्दलीय, बेटमा में भाजपा के 7, कांग्रेस के 6 तथा 2 निर्दलीय, गौतमपुरा में भाजपा के 7 तथा कांग्रेस के 8, हातोद में भाजपा के 6, कांग्रेस के 7 तथा 2 निर्दलीय, महूगांव में भाजपा के 10, कांग्रेस के 3 तथा 2 निर्दलीय, मानपुर में भाजपा के 9, कांग्रेस के 3 तथा 3 निर्दलीय और नगर परिषद में राऊ में भाजपा के 12 तथा कांग्रेस के 3 प्रत्याशी विजयी रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved