• img-fluid

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों एलान, 39 नामों पर लगी मुहर

  • August 17, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. चुनावों के लिए बीजेपी की राज्य में ये पहली लिस्ट है. राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं. बीजेपी ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें छरपुर, झाबुआ, पिछोर, पथरिया जैसी सीटें शामिल हैं. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

    अभी मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और साल 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार गिर गई. इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावे आम आदमी पार्टी भी है.


    पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश की उन सीटों पर चर्चा की गई, जिन्हें बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से हार गई थी या फिर जिन सीटों को बीजेपी कभी जीत ही नहीं पाई है. सूत्रों की मानें तो आदिवासी बहुल झाबुआ और धार जिले की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. इसके अलावा तकरीबन 39 ऐसी सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, जो बी या सी कैटेगरी में आती है.

    Share:

    उज्जैन का युवक आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से खरीदता था एमडी ड्रग्स

    Thu Aug 17 , 2023
    गुजरात तक फैला था नेटवर्क-रतलाम में गिरफ्तार-लंबे समय से हो रहा था कारोबार उज्जैन। जिले के एक तस्कर युवक को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से नशीले पदार्थ का व्यवसाय करता था। युवक ने अभी तक लाखों रुपए की एमडी ड्रग्स खरीद कर उज्जैन और रतलाम सहित कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved