• img-fluid

    मक्सी से 2304 वोट से जीते भाजपा प्रत्याशी

  • December 04, 2023

    • नगर के 15 वार्ड में से 11 बीजेपी तो 4 वार्ड पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत

    मक्सी। 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव परिणाम में शाजापुर विधानसभा सीट क्रमांक 167 पर भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद विजय घोषित किए गए। प्रदेश में भाजपा की जीत और शाजापुर से बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद की जीत का जश्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और जुलूस निकालकर बनाया।



    अरुण भीमावद की जीत घोषित होते ही बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय ओर इक_ा होकर जुलूस के रूप में नगर में घूमे और आतिशबाजी की। इस बार के चुनाव परिणामों में मक्सी के 15 वार्डों में से बीजेपी के प्रत्याशी को 11 वार्डों पर जीत मिली। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को वार्ड 7, 8, 9 और 14 पर जीत मिली। मक्सी से बीजेपी को 7220 और कांग्रेस को 4916 वोट मिले इस प्रकार मक्सी से बीजेपी प्रत्याशी 2304 वोट से विजय हुए। इस दौरान मक्सी बीजेपी से मनोज पटेल, गोविंद पटेल, नरेंद्र भावसार, सुरेश पाटीदार, जुगल किशोर भावसार, गोपाल पाटीदार, संजय पटेल,दयाराम मंडलोई, सुनील पांडिया, आशीष दुबे, मनोहर लश्कन, दिलीप लोधी, दिलीप आरोल आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    Share:

    दिनेश बोस के विजयी घोषित होने की घोषणा होते ही महिदपुर रोड में छाया हर्ष का माहौल, जम कर हुई आतिशबाजी

    Mon Dec 4 , 2023
    लगा जैसे दूसरी बार नगर वासियों ने दीपावली मनाई-गांवों से बड़ी संख्या में पहुँचे समर्थक महिदपुर रोड। जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अंतिम राउंड की मतगणना के उपरांत नगर वासियों ने दिनेश जैन बोस के विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित होने की घोषणा पर जमकर आतिशबाजी की। उत्साहित युवाओं ने दिनेश जैन बोस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved