25 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ पहुंचेंगे फिर नामांकन दाखिल करने
इंदौर।लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए नामांकन (nomination) भरने की प्रक्रिया चालू होते ही आज पांचवे दिन पुलिस का दलबल और चाकचौबंद व्यवस्था ज्यादा नजर आई। एक निर्दलीय (independent) व इंदौर (Indore) संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने अपना पहला फार्म जमा करा। मुहूर्त के तहत दाखिल कर रहे है नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया (Media) से दूरी बनाए रखी। मीडिया के सवालों का बिना जवाब दिए हुए परिसर से निकल गए हालांकि उन्होंने यह कहा कि आधिकारिक रूप से वह 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेताओंके साथ आकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
विरोध व्यवस्था का
आज की चाक चौबंद व्यवस्था और पुलिस की शक्ति देखकर जनहित समाज पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी तोलानी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया ।कल तक जहां आम जनता भी आसानी से आ जा रही थी आज कड़ी सुरक्षा कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved