img-fluid

मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया

April 16, 2024

मैनपुरी। भाजपा प्रत्याशी जयवीरसिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस उत्सव में उन्होंने अपनी शक्ति का प्रदर्शनकिया। जिसे देखकर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका सीधा मुकाबला सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ होगा। मैनपुरी में भाजपा के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीरसिंह ने कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेटों में नामांकन पत्र जमा किये हैं। नामांकन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।


मैनपुरी के छोटा क्रिश्चियन मैदान में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री जयवीरसिंह की नामांकन सभा को संबोधित करने के लिए डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य पहुंचे। सुबह 11 बजे पर्यटन मंत्री जयवीरसिंह पैक्स फेड चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य के आवास से नामांकन जमा करने निकले। उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दर्ज कराया। नामांकन में विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, पैक्सफेड चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य, भाजपा नेता शुभमसिंह जाटव और सदर विधान सभा संयोजक ममता राजपूत भी शामिल थे। जयवीरसिंह ने दो सेटों में नामांकन पत्र जमा किया।

नामांकन के बाद जयवीरसिंह ने कहा कि मैनपुरी लडऩे के लिए तैयार है। इस बार भाजपा को जीत मिलेगी। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के मैनपुरी आने के सवाल पर जयवीरसिंह ने कहा कि भाजपा जातिवाद को नकारती है।

Share:

4 जून को चुनाव परिणाम सीमांचल की सुरक्षा तय करेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Tue Apr 16 , 2024
पूर्णिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि 4 जून को चुनाव परिणाम (Election Results on June 4) सीमांचल की सुरक्षा (Security of Seemanchal) तय करेगा (Will Decide) । प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार के सीमांचल इलाके के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किसान, युवा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved