दौसा । उपचुनाव में पराजीत (Defeated in by-election) भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा (BJP candidate Jagmohan Meena) ने आभार यात्रा निकालने का (To take out Gratitude Yatra) ऐलान किया (Announced) । इसे लेकर रविवार को उन्होंने डाक बंगले में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मुझे खूब वोट दिए हैं। जीत हार चलती रहती है। मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है। इसको लेकर मतदाता आभार यात्रा निकाल रहे हैं। जिसमें मत देने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे और जनता का कोई भी कार्य होगा उसको करेंगे। इससे कार्यकर्ता का मनोबल बना रहेगा। लोगों को यह मैसेज जाएगा कि पराजित होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी हमारे बीच है।
सोशल मीडिया पर चल रहे लोगों के वाक युद्ध पर जगमोहन मीणा ने कहा कि कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर एक दूसरे समाज के बीच में विष वमन कर रहे हैं। एक दूसरे को गलियों की बौछार कर रहे हैं। ऐसे लोग मेरे कार्यकर्ता नहीं हो सकते, जो दूसरे को गाली दे। मुझे 36 कौम ने वोट दिया है। सभी लोगों ने मिलकर मतदान किया है, वोटों की संख्या कम ज्यादा हो सकती है, लेकिन सभी लोगों ने प्यार प्रेम से वोट दिया है।
जगमोहन मीणा ने कहा कि भितरघात के मामले में हम विश्लेषण कर रहे हैं। मतदाताओं की संख्या को वह प्रत्येक बूथ वाइज वेरीफाई कर रहे हैं। जिससे किसने क्या किया है, किसने चक्रव्यूह में घेरा है, पता कर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी तहकीकात कर रहे हैं। लोगों के बीच दौसा ही रहूंगा, मेरे गांव में रहूंगा और जयपुर रहूंगा, सर्वव्यापी रहूंगा, लोगों को सुनेगा भी। मीणा ने कहा कि वह हार से व्यथित नहीं है। लेकिन राजनीति में दोगलेपन से जरूर आहत है। इसी का परिणाम है कि शत प्रतिशत जीत की आशा होने के बावजूद हमारे वोट कम रह गए। दौसा में स्वार्थी नेताओं की घेरे बंदी को तोड़कर आम कार्यकर्ता तक पहुंचेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved