img-fluid

BJP ने 10 मंत्रियों समेत 103 सांसदों का काटा टिकट, बड़बोले नेताओं पर गिरी गाज

March 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भाजपा (BJP) की मंगलवार को जारी छठी सूची (sixth list) में तीन और सांसदों (three more MPs Tickets) का टिकट काट दिया गया। पार्टी ने अब तक दस मंत्रियों समेत 103 सांसदों (103 MPs including ten ministers) को फिर मौका नहीं दिया। 2019 के चुनाव में पार्टी ने 119 सांसदों का टिकट काटा था। भाजपा ने इस बार न सिर्फ अलोकप्रिय बल्कि बड़बोले व बयानों से विवाद खड़ा करने वाले सांसदों से भी पीछा छुड़ाया है। इनमें गोडसे को महान बताने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा (Bhopal MP Sadhvi Pragya), समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने वाले प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma), संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के सांसद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने वाले वरुण गांधी (Varun Gandhi) जैसे नेता शामिल हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृह राज्य गुजरात में सबसे अधिक सांसदों पर गाज गिरी है। बीते चुनाव में यहां क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा ने 26 में से 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। दिल्ली में सात में से छह सांसद तो उत्तर प्रदेश में पांचवीं सूची में नौ सांसद टिकट पाने में नाकाम रहे। ओडिशा से चार और बिहार, कर्नाटक व झारखंड से तीन-तीन सांसदों का पत्ता कट चुका है। जब 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई थी, तब एकबारगी ऐसा लगा था कि पार्टी निवर्तमान सांसदों के लिए दिल बड़ा करेगी। पहली सूची से 33 सांसदों का टिकट कटा था। तब यूपी के सभी 41 सांसद टिकट हासिल करने में कामयाब रहे थे।

केंद्रीय मंत्री को टिकट नहीं
भाजपा की मंगलवार को जारी सूची में राजस्थान की दो और इनर मणिपुर की एक सीट पर नए चेहरे को मौका दिया गया। करौली-धौलपुर सीट पर मनोज राजोरिया की जगह इंदुदेवी जाटव, दौसा में जसकौर मीणा की जगह कन्हैयालाल मीणा और इनर मणिपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह की जगह बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया। पार्टी ने अब तक 405 प्रत्याशी उतारे हैं। 35 और प्रत्याशियों की घोषणा शेष है। इनमें बड़ी संख्या यूपी की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी टिकट काटने के मामले में बीते चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

Share:

बहन सुप्रिया को बारामती से कौन देगा टक्कर? अजित पवार ने बरकरार रखा सस्पेंस

Wed Mar 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar)ने बारामती लोकसभा सीट(Baramati Lok Sabha seat) से उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार (Suspense continues)रखा है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि शिवाजीराव अधलराव-पाटिल शिरूर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सुनील तटकरे को फिर से रायगढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved