भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों (Candidates) की पहली सूची एक दो-दिन में जारी हो सकती है. इसमें देश भर के साठ से सवा सौ उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. इस सूची में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी तीन से 10 कैंडिडेट के नाम फाइनल हो सकते हैं. इसी बीच बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति (State Election Committee) और प्रदेश कोर ग्रुप (State Core Group) ने राजधानी भोपाल में मंगलवार (27 फरवरी) को सभी 29 लोकसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों का तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया.
यहां बताते चलें कि भोपाल में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सहप्रभारी सतीश उपाध्याय और संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद थे.इसमें पहली, दूसरी और तीसरी वरीयता देकर तीन-चार नामों का पैनल फाइनल करके दिल्ली भेज दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का नाम खजुराहो के अलावा भोपाल और मुरैना सीट से भी भेजा गया है. इसी तरह ज्योतिराज सिंधिया का नाम ग्वालियर और गुना दोनों ही सीटों से भेजा गया है.
गुना, ग्वालियर और छिंदवाड़ा उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आज बुधवार (28 फरवरी) को दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम बैठक होने जा रही है. इसके बाद 29 फरवरी को पार्टी अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली की आज की बैठक में मध्य प्रदेश से आए पैनल के नामों के अलावा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय किए गए नाम पर चर्चा की जाएगी. कहा जा रहा है कि पहली लिस्ट में गुना या ग्वालियर के अलावा झाबुआ और छिंदवाड़ा के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. ग्वालियर और गुना दोनों ही जगह से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम पैनल में शामिल है.
पैनल में इन बीजेपी नेताओं का भी नाम
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम भोपाल,मुरैना और खजुराहो तीनों ही सीटों से पैनल में शामिल करके दिल्ली भेजा गया है.इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज सिंह का नाम रमाकांत भार्गव और रामपाल सिंह के साथ विदिशा सीट से आगे भेजा गया है. विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सांसद आलोक शर्मा और सुमित पचौरी का नाम भी भोपाल सीट से पैनल में रखा गया है.
खजुराहो सीट पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक का नाम भी पैनल में शामिल है. बालाघाट सीट पर ढाल सिंह बिसेन और उनकी बेटी मौसम बिसेन के साथ रामकिशोर कावरे और वैभव पवार का नाम भी शामिल है. ढाल सिंह बिसेन और रामकिशोर कावरे विधानसभा चुनाव हार गए थे.
ये है पैनल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved