नई दिल्ली (New Delhi)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तैयारियों के बीच बड़ा गेम प्लान बना रही है। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (JP Nadda and Union Home Minister Amit Shah) के जयपुर दौरे ने पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को उनके घर में ही घेरने की रणनीति तैयार की है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने वसुंधरा से पूछा है कि क्या वह गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी? पार्टी की पहली प्राथमिकता गहलोत के खिलाफ वसुंधरा को आगे करने की है। अगर वह राजी नहीं हुईं तो सीएम की सीट सरदारपुरा से गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में उतरेंगे। अगर शेखावत गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही भाजपा में सीएम पद के लिए उनका दावा मजबूत हो जाएगा। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में शेखावत जोधपुर सीट से गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हरा चुके हैं।
दो दिन चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 65 सीटों पर मंथन हुआ है। इनमें से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संभवत: शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved