नई दिल्ली: दिल्ली में विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार रेखा सरकार को पॉवर कट को लेकर घेर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गुरुवार को दिल्ली में कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा, कालकाजी समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने कई जगह ह्यूमन बैनर लगाए. बैनर पर लिखा है “भाजपा आई, बिजली गई”. दिल्ली के कश्मीरी गेट पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने ह्यूमन बैनर के साथ प्रोटेस्ट किया.
हालांकि, आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वहां से हटाया है और बैनर को भी हटा दिया है. आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को बिजली कटौती को लेकर घेर रही है और पूर्व सीएम आतिशी सोशल मीडिया पर पॉवर कट को लेकर लगातार पोस्ट कर रही है.
पूर्व सीएम आतिशी ने हाल ही में एक्स पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद पर निशाना साधा, उन्होंने लिखा, ऊर्जा मंत्री जी की अपनी विधान सभा क्षेत्र में बिजली गुल! पूर्व मुख्यमंत्री लगातार एक्स पर बिजली कटने की शिकायतों को रिपोस्ट कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने 1 अप्रैल को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, दिल्ली के लोग पिछले 40 दिनों से लगातार लंबे पॉवरकट से परेशान हैं, लेकिन बिजली मंत्री समस्या का समाधान करने के बजाए विधानसभा में झूठ बोलकर अपनी सरकार की नाकामी छुपा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिजली मंत्री के तीन झूठ भी गिनाए.
पूर्व सीएम ने कहा, आशीष सूद का पहला झूठ- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दौरान 24 घंटे बिजली नहीं आती थी. सच्चाई: 3 फरवरी 2025 को राज्यसभा में पेश किए केंद्र सरकार के आंकड़े साफ बताते हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती थी. दूसरा झूठ- दिल्ली में पॉवरकट बीजेपी सरकार की नाकामी नहीं, बल्कि शेड्यूल्ड कट हैं. तीसरा झूठ आप कार्यकर्ता और बॉट्स झूठे पॉवरकट के ट्वीट कर रहे हैं. सच्चाई: बीजेपी समर्थक खुद पॉवरकट की शिकायत कर रहे हैं!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved