नई दिल्ली। भाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला और कहा कि गांधी परिवार जन्मजात तौर पर भ्रष्ट है। गौरतलब है कि गुरुग्राम जमीन मामले में ईडी ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा को भू-माफिया बताया।
मीडिया से बात करते हुए गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों की जमीन हड़पी। उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे नेशनल हेराल्ड मामले में शामिल हैं। साथ ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े होने का आरोप लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved