• img-fluid

    BJP का केन्द्रीय मंत्रियों-सांसदों पर दांव, जो नहीं लड़ना चाहते थे चुनाव उन्हें भी दिया टिकट

  • September 26, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election 2023) होने हैं. बीजेपी (BJP) ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second list of 39 candidates) जारी की. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने सांसदों और मंत्रियों पर दांव खेला है. दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) और फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) के अलावा कुछ अन्य सांसदों को भी जगह दी गई है।

    बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भी मैदान में उतारा है. उन्हें उनके गृह नगर इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी गई है. टिकट मिलने के बाद विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब टिकट की घोषणा हुई तो मैं भी हैरान रह गया। दरअसल, मैंने पार्टी के सामने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन जब मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।


    मैं पार्टी का सिपाही हूं…
    विजयवर्गीय ने कहा कि यह पार्टी का आदेश है और मैं पार्टी का सिपाही हूं. वे जो कहेंगे मैं वही करूंगा. मुझसे कहा गया कि मुझे ऐसा काम सौंपा जाएगा जिसके लिए मैं ‘ना’ नहीं कहूंगा और मुझे वह करना होगा. पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने मुझे फिर से चुनावी राजनीति में भेजा है. मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

    230 में से 78 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
    बता दें कि बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी. इस हिसाब से पार्टी 230 में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों को घोषित कर चुकी है. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होना है. 13 सितंबर को बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में मध्य प्रदेश में उम्मीदवारी घोषित करने को लेकर चर्चा की गई थी।

    हारी बाजी जीतने के लिए BJP ने खेला बड़ा दांव
    कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने जहां से चुनावी मैदान में उतारा है, फिलहाल इस सीट से कांग्रेस से संजय शुक्ला विधायक हैं. बता दें कि दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने हारी हुई सीटों पर ज्यादा फोकस किया है. भाजपा ने दिग्गजों को उतारकर कांग्रेस को हराने के लिए बड़ा दांव चला है. दूसरी लिस्ट में कुल सात सांसदों को टिकट दी गई है. बीजेपी ने उमा भारती को टिकट नहीं दिया है।

    क्या थे पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे
    बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस ने 114 सीट मिली थी. हालांकि, बाद में कांग्रेस की सरकार गिर गई है क्योंकि उसके कुछ विधायक भाजपा में शामिल में हो गए थे. मार्च 2020 में बीजेपी सत्ता में लौटी थी।

    Share:

    ऑनलाइन गेमिंग-कसीनो पर सरकार सख्त, इस कंपनी को मिला 16800 करोड़ का टैक्स नोटिस

    Tue Sep 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) और कसीनो ऑपरेटर कंपनियों (Casino Operator Companies) पर पहले ही सरकार ने सख्त रुख (Government strict stance) अख्तियार करते हुए इन्हें 28 फीसदी टैक्स (28 percent tax) के दायरे में शामिल किया है। इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) को लेकर बड़ी खबर आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved