img-fluid

भाजपा दिल्लीवासियों की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली है : केजरीवाल

October 08, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को आरोप लगाया (Charged up) कि भाजपा (BJP) दिल्लीवासियों की जिंदगी (Lives of Delhiites) बर्बाद करने पर तुली है (Bent on Ruining)। केजरीवाल की यह टिप्पणी उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पत्र के जवाब में आई।


अपने पत्र में एलजी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निराधार पत्र और अन्य आप नेताओं के बयानों का संज्ञान लेने को कहा । पत्र में कहा गया है, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप और आपके सहयोगी अपने संवैधानिक कर्तव्यों और शासन की जिम्मेदारियों से लगातार भाग रहे हैं। उपराज्यपाल ने पत्र में यह आरोप लगाते हुए कि आप का शासन केवल विज्ञापनों और भाषणों के आधार पर चलता है, आगे कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार जनहित के बुनियादी कार्यों से पूरी तरह से अलग हो गई है। एलजी सक्सेना ने कहा, यह अफसोस की बात है कि मैंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आपको इन कमियों से अवगत कराया और निवारण का अनुरोध किया, तो आपने और आपके सहयोगियों ने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि व्यक्तिगत झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की।

पत्र के जवाब में सीएम केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, भाजपा एलजी के माध्यम से दिल्ली के लोगों के जीवन को नष्ट करने पर आमादा है। हर दिन ये लोग किसी न किसी बात को लेकर हंगामा करते हैं। मैं दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक आपका यह बेटा जीवित है, चिंता न करें। मैं आपको किसी को नुकसान नहीं पहुंचाने दूंगा। इससे पहले के एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा था कि एक और ‘लव लेटर’ आ गया है।

Share:

Coming Soon CM वाले फोटो पर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान

Sat Oct 8 , 2022
धार: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) में एक साल का समय बचा है. इसकी तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है. जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पर्यटन नगरी मांडू में शुरू हो गया है. यहां पदाधिकारी अलग-अलग सेशन में टिप्स दे रहे है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved