img-fluid

भाजपा को घेरने की शुरुआत, 13 को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन

March 09, 2023

  • विधानसभा घेरने के लिए हर जिले से बुलाया कार्यकर्ताओं को

इंदौर (Indore)। कांग्रेस अपने चुनावी युद्ध (election war) का आगाज 13 मार्च को करने जा रही है। कई मुद्दों पर कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मौका मिला है। इसको लेकर हर जिले से कार्यकर्ताओं (workers) को लाने का टारगेट जिलाध्यक्षों को सौंपा गया है। इंदौर (Indore) से भी ब्लाक और मंडलम स्तर पर कार्यकर्ताओं को टारगेट दिए गए हैं।

पिछले दिनों विधायक जीतू पटवारी को संसद के बजट सत्र से निलंबित करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। कांग्रेस इसी मुद्दे के साथ-साथ भाजपा को दूसरे कई मुद्दों पर घेरने जा रही है। 13 मार्च को कमलनाथ की अगुवाई में भोपाल में विधानसभा का घेराव रखा गया है। रंगपंचमी के दूसरे दिन सोमवार को होने वाले इस घेराव को लेकर कांग्रेस के सभी नेताओं को पूरी ताकत लगाने को कहा है। एक तरह से विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। कांग्रेस नेता विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से भी किसानों को लाने की योजना बना रहे हैं, ताकि सरकार को घेरा जा सके।


किसानों को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक वह वादा पूरा नहीं किया। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही जा रही थी, लेकिन वादों की सरकार केवल वादों तक ही रह गई है। बैकलॉग के पद भरने, व्यापम और पीएससी के माध्यम से भर्ती करने में भी सरकार पीछे रही है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी ने कहा कि 13 तारीख को सभी विधायक, जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच, पार्षद, जिलों के अध्यक्ष, मंडलम-सेक्टर अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा-संगठनों के अध्यक्षों के साथ-साथ उनके पदाधिकारियों को भी भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है। दोपहर 12 बजे से जवाहर चौक से पैदल मार्च शुरू होगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

कई जिलों में आड़ी पड़ी फसलें… कांग्रेस ने मांगा फसलों का मुआवजा
पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के चलते कई जिलों में खड़ी फसलें आड़ी हो गई हैं, जिसके कारण किसानों का बड़ा नुकसान हो गया है। इस मामले में पूर्व मंत्री पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईमानदारी से सर्वे करवाने और किसानों को पूरी मुआवजा राशि देने की मांग की है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी जिलों को सर्वे का आदेश दे दिया है और कहा है कि वे सर्वे रिपोर्ट जल्द तैयार करवाकर दें, ताकि किसानों को मुआवजा वितरित किया जा सके। इसी को लेकर जीतू पटवारी ने मांग की है कि जिस प्रकार से सर्वे किया जा रहा है, उसमें ईमानदारी बरतें और किसानों को उनकी फसल का मुआवजा पूरा मिले, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि गेहूं के भाव में 300 से 500 रुपए तक की कमी हो सकती है, क्योंकि दाना सिकुड़ गया है, वहीं चने की फसल जहां पकने की स्थिति में थी, उसमें भी 40 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इंदौर से ज्यादा मंदसौर, रतलाम, नर्मदापुरम, सिरोंज में भी फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है तो संभाग के धार में मक्का की फसल खराब हुई है। बड़वानी में चने की फसलों को नुकसान हुआ है। हरदा और टिमरनी में भी फसलों की हालत खराब है। इसके साथ ही गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए करने की मांग भी की गई है, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। वर्तमान में 2 हजार रुपए से कम समर्थन मूल्य है, जो किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होता है।

Share:

कांग्रेस 15 मार्च से शुरू करेगी मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य

Thu Mar 9 , 2023
प्रदेश कांग्रेस ने बनाए हर जिले के प्रभारी इंदौर (Indore)। कांग्रेस 15 मार्च से मतदाता सूची पुनरीक्षण (voter list revision) का कार्य शुरू करेगी, जिसके लिए प्रत्येक जिले के लिए प्रशिक्षण प्रभारियों (training in-charge) की नियुक्ति की गई है, जिनकी देखरेख में यह कार्य किया जाएगा। सूची के भौतिक सत्यापन के दौरान फर्जी नामों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved