इन्दौर। कल देर शाम भाजपा ने जिला पंचायत और जनपद पंचायत के प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी, लेकिन कांग्रेस में कल तक सूची पर फैसला नहीं हो पाया। आज दोपहर या शाम तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि जो संभावित उम्मीदवार हैं, उन्हें पहले ही पार्टी ने नामांकन फार्म भरने का इशारा कर दिया है।
पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख है। कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है, लेकिन अब उन्हें पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होने का पत्र चाहिए। यह पत्र उसे ही दिया जाएगा, जिसे पार्टी अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित करेगी। इन्हीं में से जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। कल भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची घोषित भी कर दी।
सूची में नाम जुड़वाने और काटने के लिए पिछले चार दिनों से मशक्कत चल रही थी। मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, जीतू जिराती सहित ग्रामीण क्षेत्र के नेता अपने-अपने समर्थकों के नाम सूची में जुड़वाने के लिए लगे हुए थे। तमाम मशक्कत के बाद कल देर शाम जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने जिला पंचायत के 17 और इंदौर, महू, देपालपुर और सांवेर के 25-25 सदस्यों की सूची जारी कर दी। उधर कांग्रेस कल रात तक अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाई। जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं में सहमति बनाने में नाकामयाब रहे। अब आज एक बार फिर बैठक होने वाली है और दावा किया जा रहा है कि शाम तक पार्टी अपने अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved