• img-fluid

    ‘महिलाओं को 21 रुपये भी नहीं दे पाएंगे ये लोग’: ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर BJP का केजरीवाल पर हमला

    December 23, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली(Delhi) की पूर्व सांसद और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी(BJP leader Meenakshi Lekhi) ने रविवार को ‘महिला सम्मान योजना’ (‘Women’s Honor Scheme’)को लेकर आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर हमला बोला। मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का दिल्ली की महिलाओं को 21 रुपये भी देने का भी कोई इरादा नहीं है।

    दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने दावा किया कि महिलाओं और दिव्यांगों को दिल्ली सरकार द्वारा पहले से स्वीकृत पेंशन नहीं मिल रही है।


    मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मैं सबसे पहले विधवाओं और दिव्यांगों से पूछना चाहूंगी कि क्या उन्हें पेंशन मिल रही है, क्योंकि मुझे जो फीडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा पहले से स्वीकृत पेंशन नहीं मिल रही है… मुझे हैरानी है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये बोले, उन्हें 21,000 रुपये कहना चाहिए था, क्योंकि उनका 21 रुपये भी देने का कोई इरादा नहीं है।”

    वहीं, एक अन्य भाजपा नेता और एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने भी ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की आलोचना की, जिसमें दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया गया है। उन्होंने इसे आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल की ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताया।

    चहल ने केजरीवाल के वादों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब चुनावों के दौरान ‘आप’ द्वारा किए गए ऐसे वादे अब तक पूरी नहीं हुए हैं।

    चहल ने कहा, “उन्होंने पंजाब चुनावों के दौरान भी ऐसा ही वादा किया था। क्या पंजाब में महिलाओं के खातों में 2100 रुपये की राशि जमा की गई है? वह उनसे फॉर्म भरवाएंगे, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या चुनाव से पहले किसी को कोई पैसा मिलेगा या नहीं।”

    फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की है। महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आपको कहीं भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। हम रजिस्ट्रेशन करने के लिए खुद आपके पास आएंगे। महिलाओं को रजिस्ट्रेशन में सहायता करने और उन्हें कार्ड प्रदान करने के लिए दिल्लीभर में टीमें बनाई गई हैं।”

    संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के खर्च को कवर करना है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी टीम संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए घर-घर जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली का वोटर आई कार्ड होना अनिवार्य है।”

    Share:

    यूएस नेवी ने अपने ही लड़ाकू जेट F/A-18 को मार गिराया, कभी भारत ने इसे छोड़ राफेल-एम को चुना था

    Mon Dec 23 , 2024
    नई दिल्‍ली । US Navy ने लाल सागर में गलती से अपने ही F/A-18 फाइटर जेट को मार गिराया. इस एक फाइटर जेट के गिरने से अमेरिका को तत्काल 473 से 484 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. क्योंकि फाइटर जेट की कीमत उसके वैरिएंट के आधार पर होती है. जिसकी डिटेल अमेरिकी नौसेना ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved