भोपाल। राजस्थान के कोटा के दक्षिण के नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा ने शनिवार को 30 पार्षदों की पचमढ़ी के होटल सतपुड़ा, चंपक और ग्लेन व्यू में ठहराया गया है।इसमें कुछ पार्षद भाजपा के हैं, जबकि कुछ निर्दलीय भी शामिल हैं। कोटा में महापौर चुनाव के लिए 10 नवम्बर की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। उसके बाद मतगणना की जाएगी। कोटा दक्षिण से कांग्रेस के राजीव अग्रवाल और भाजपा के विवेक राजवंशी महापौर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। महापौर चुनाव में भाजपा निर्दलीय पार्षदों की स्थिति को लेकर उलझन में थी, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। पार्षदों को पचमढ़ी भेजने और उनकी व्यवस्था के लिए मप्र की उज्जैन पुलिस को लगाया गया है। जबकि भोपाल से भी होशंगाबाद पुलिस के अफसरों को पार्षदों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
हम पार्षदों को घुमाने ले गए
कोटा के भाजपा अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने कहा कि बाड़ाबंदी तो सभी जगह होती है। हम पार्षदों को पहले उज्जैन और फिर भोपाल घुमाया, अब पचमढ़ी घुमा रहे हैं। ये पहले भी हुआ है, पिछली बार भी सांवरिया जी गए थे। कांग्रेस भी अपने पार्षदों को ले गई है। उन्होंने कोरोनाकाल में भी विधायकों को लंबे समय तक बाड़ेबंदी में रखा था। हमने किसी तरह की धमकियां और खरीद फरोख्त रोकने के लिए पार्षदों को बाहर भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved