नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए (For Madhya Pradesh Chhattisgadh and Rajasthan) केंद्रीय पर्यवेक्षकों (Central Observers) की नियुक्ति कर दी (Appointed) ।
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के बाद पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के लिए भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ-साथ केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है।
पार्टी ने राजस्थान के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन के लिए विधायक दल की बैठक शनिवार को हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved