img-fluid

भाजपा ने इंदौर जिले में नियुक्त किए 3,204 सोशल मीडिया वॉरियर्स

February 09, 2023

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore District) में भाजपा ने 1602 बूथ बनाए गए हैं जिनके लिए 3,204 सोशल मीडिया एक्सपर्ट नियुक्त (appointed social media expert) किए गए हैं। बाकायदा इनकी ट्रेनिंग चल रही है और इनके माध्यम से चुनाव के पहले ही एक लाख लोगों को सीधे भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) से जोड़ लिया गया है।

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (BJP Municipal President Gaurav Ranadive) ने बताया कि पार्टी अपनी सोशल मीडिया एवं आईटी टीम (Social Media & IT Team) को सशक्त करने के उद्देश्य से मंडलों पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही है। इसे सुधोष मंडल प्रशिक्षण अभियान नाम दिया गया है। प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर दो सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करना है। इसी के तारतम्य में प्रदेश संगठन निर्देशानुसार भाजपा इंदौर महानगर द्वारा बूथों पर प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।


भाजपा सोशल मीडिया के नगर संयोजक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण वर्ग विधानसभा 4 के लक्ष्मण सिंह गौड़ मंडल से प्रारंभ हुआ। अब तक विधानसभा 5 के छत्रसाल मंडल, शिवाजी मंडल, वीर सावरकर मंडल, एपीजे अब्दुल कलाम मंडल में प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। इन जगहों पर विधायक महेंद्र हार्डिया सहित पार्षदगण एवं मंडल अध्यक्ष और विधानसभा 3 के अटल बिहारी वाजपई मंडल में विधायक आकाश विजयवर्गीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 20 तारीख तक सभी विधानसभाओं के मंडलों में प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा। प्रशिक्षण में आने वाले प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से किया जा रहा है एवं उनकी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जा रही है।

प्रथम सत्र में सोशल मीडिया वॉरियर्स को पार्टी की विचारधारा एवं रीति नीति बताई जाती है। द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया व आईटी का प्रशिक्षण दिया जाता है। तृतीय सत्र में सभी के सवाल और उनके जवाब के साथ समापन प्रक्रिया शामिल रहती है। सबसे पहले वॉरियर्स क्षेत्र के लोगों के नंबर लेकर उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ते हैं। इसके बाद क्षेत्र के लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब से कनेक्ट करते हैं। सोशल मीडिया सेल इन सभी वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्टर, वीडियो जानकारियां शेयर करती है। यह सभी जानकारी को वॉरियर्स और क्षेत्र के लोग अन्य लोगों तक पहुंचाते हैं।

Share:

इंदौर में कल से शुरू होगा इंजीनियरिंग और इनोवेशन का महासम्मेलन

Thu Feb 9 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) में कल से इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो (Industrial Engineering Expo) आयोजित किया जा रहा है। 10 से 13 फरवरी के बीच लाभगंगा गार्डन में होने वाला यह एक्सपो विज्ञान और तकनीक (science and technology) के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकास पर केन्द्रित (Focused on technological development) है। यह निर्माताओं, विक्रेताओं और खरीददारों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved