नई दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवार (Candidate) का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल (Iqbal Singh Atwal) को जालंधर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. अटवाल रविवार को ही शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके बीजेपी में शामिल होने के साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें जालंधर लोकसभा सीट पर खड़ा कर सकती है. जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा, वहीं 13 मई को मतगणना होने वाली है.
पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष के बेटे है अटवाल
आपकों बता दें कि सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह 2004 से 2009 तक लोकसभा के उपाध्यक्ष थे. इंदर इकबाल सिंह के पिता चरणजीत सिंह ने भी जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. 2019 में हुए इस चुनाव में वो कांग्रेस के चौधरी संतोख सिंह से 19 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.
अकाली-बसपा ने भी किया प्रत्याशी का ऐलान
वहीं आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने भी अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. अकाली दल ने बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी को उम्मीदवार बनाया है. सुक्खी ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं.
कांग्रेस से करमजीत कौर लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस ने पहले ही जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस की तरफ से दिवंगत सांसद संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन होने से जालंधर लोकसभा सीट खाली हो गई थी.
आप से सुशील कुमार रिंकू चुनाव मैदान में
कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved