नई दिल्ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों के बीच बीजेपी (BJP) अगले कुछ हफ्तों में 160 कमजोर सीटों के लिए उम्मीदवारों (candidates) की घोषणा करेगी. इसमें से 133 सीटें 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई. वहीं इसके अलावा 27 दूसरी सीटें हैं. बीजेपी आम चुनाव को लेकर पहली लिस्ट 22 जनवरी यानी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद जारी कर सकती है.
पंजाब, बिहार और महाराष्ट्र में कई सहयोगी एनडीए से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इन राज्यों में बीजेपी नए सहयोगियों के साथ या अकेले चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 543 सीटों में से 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से पार्टी 160 सीटें हार गई थी. वहीं पार्टी की 51 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी.
बीजेपी क्या विचार कर रही है?
पांच साल पहले बीजेपी ने तीन राज्यों की 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. इसमें बीजेपी ने पंजाब की 13 में से 3, महाराष्ट्र की 48 में से 25 और बिहार की 40 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
इस दौरान तत्कालीन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं बिहार में जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी ने क्रमशः 17 और 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. साथ ही अविभाजित शिवसेना ने महाराष्ट्र की 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
पार्टी अपने मौजूदा लोकसभा सांसदों में से कम से कम 30 फीसदी को बदलने पर भी विचार कर रही है. टिकट बदलने के लिए जो शर्तें बीजेपी में तय हो रही है, उसमें 70 साल से अधिक उम्र के सांसद, तीन बार से अधिक के सांसद और लोकसभा क्षेत्र में लोकप्रियता शामिल है. हालांकि कुछ सांसदों को इन तीनों नियमों में छूट दी जा सकती है.
किन राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा है वोट शेयर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारी बैठक में राष्ट्रव्यापी वोट शेयर को पांच साल पहले हासिल किए गए 37.7 प्रतिशत से कम से कम 10 प्रतिशत बढ़ाने और उन राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जहां यह इस बेंचमार्क के करीब है.
बीजेपी को गुजरात, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गोवा सहित 11 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में 49 प्रतिशत से मत मिले हैं.
पार्टी नेतृत्व ने अभी तक कोई संख्या नहीं बताई है, लेकिन वह 2019 की अपनी 303 सीटों को पार करना चाहती है. हालांकि कई बार पार्टी फोरम पर इस बार 400 पार का नारा भी लगाया गया है, लेकिन देखना होगा कि बीजेपी कैसे इस बार नए लक्ष्य को हासिल करती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved