img-fluid

कांग्रेस नेता द्वारा माधुरी दीक्षित को ‘सेकेंड ग्रेड’ बताने पर भड़की BJP

March 14, 2025

जयपुर। इस वक्त सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लेकर बवाल मचा हुआ है, वजह है राजस्थान (Rajsthan) के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Opposition Tikaram Julie), जिन्होंने हिंदी सिनेमा की इस मशहूर अभिनेत्री के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर बवाल मच गया है।

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में बीते बुधवार को IIFA अवार्ड 2025 पर विपक्ष ने काफी हंगामा किया, उसके हिसाब से इस साल का IIFA अवार्ड शो बुरी तरह से फ्लॉप था।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार कुछ भी कहे लेकिन सच तो ये है कि जयपुर में आयोजित IIFA अवार्ड 2025 पूरी तरह से फ्लॉप था। इससे राजस्थान को कुछ भी फायदा नहीं हुआ है। केवल 6-7 फिल्म सितारों के लेकर इन्होंने आईफा निपटा दिया। शाहरुख खान को छोड़कर इस शो में कोई नहीं आया।

‘ना तो अमिताभ बच्चन, ना तो सलमान और ना ही अक्षय
उन्होंने कहा कि ‘ना तो अमिताभ बच्चन, ना तो सलमान और ना ही अक्षय कुमार, जिनकी बॉलीवुड-हॉलीवुड में लोकप्रियता है, कोई नहीं आया। सच तो ये है कि एक शाहरुख खान को छोड़कर कोई और फर्स्ट ग्रेड का कलाकार आईफा में शामिल नहीं हुआ।’ जब उनसे कहा गया कि अरे शो में माधुरी दीक्षित भी तो थीं।



‘माधुरी का एक दौर था कभी लेकिन अब वो बात रही नहीं’
तो उसपर जूली ने हंसते हुए कहा कि ‘अरे मैं First ग्रेट की बात कर रहा हूं, माधुरी का एक दौर था कभी लेकिन अब वो बीत चुका है। अब वो दूसरे दर्जे की फिल्म अभिनेत्री हो चुकी हैं। वो ‘बेटा’ और ‘दिल’ फिल्म के समय नंबर वन थीं लेकिन अब वो ग्रेड-वेड की लिस्ट से आउट हैं।’

बड़े कलाकार को शो में बुलाया ही नहीं गया, हद ही है
टीकाराम जूली ने बॉलीवुड गायक सोनू निगम को लेकर बात कही, जिन्हें आईफा में बुलाया ही नहीं गया’। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कलाकार को शो में बुलाया ही नहीं गया, जो कि गलत है और कह रहे हैं कि 100 करोड़ का आयोजन है, सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर आईफा के लिए सौ करोड़ रु जारी करती है और ऐसा बेकार सा शो कराती है तो वहीं जग प्रसिद्ध और मान्यता के प्रतीत खाटू श्याम मेले के लिए पैसे देने में उस दिक्कत हो रही है। मंदिर के लिए पिछले साल घोषित बजट की राशि आज तक जारी नहीं है।

टीकारम तो अपनी बात कहकर चलते बने लेकिन सोशल मीडिया से लेकर सरकारी गलियारों में उनकी बात पर बवाल मच गया। लोगों ने जूली की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि ‘माधुरी दीक्षित फिल्मी दुनिया की आईकॉन में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर हिंदी सिनेमा में अलग पहचान बनाई हैं। उनके बारे में इस तरह की बातें केवल घटिया मानसिकता की सोच है।

Share:

रेल मंत्री ने संसद में बताया - नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ वाले दिन कितने जनरल टिकट बेचे गए?

Fri Mar 14 , 2025
नई दिल्ली। महाकुंभ (Mahakumbh.) के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर हुई भगदड़ (Stampede) मामले में केंद्र सरकार की ओर से संसद में एक जानकारी दी गई है. रेल मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना औसत से 13,000 ज्यादा सामान्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved