पुंछ । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा और आरएसएस (BJP and RSS) केवल नफरत की राजनीति करते हैं (Only do Politics of Hatred) ।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा-आरएसएस जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं…वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति भी नफरत की है। आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता, बल्कि मोहब्बत से काटा जा सकता है।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, वही होता है। मोदी सरकार कानून लाती है, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, फिर वे यू-टर्न ले लेते हैं। नरेंद्र मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। नरेंद्र मोदी पहले जैसे थे, वे अब वैसे नहीं रहे।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “भारत में एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) को राज्य में बदल दिया गया है। एक राज्य के दो हिस्से भी कर दिए गए हैं… लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार यहां एक राज्य को यूटी में बदल दिया गया है। आपसे आपका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया गया है… इसलिए हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर आपको राज्य का दर्जा दिया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved