img-fluid

मध्य प्रदेश उपचुनाव में ‘लाडली बहनों’ के सहारे BJP और कांग्रेस, जानिए वजह

November 03, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव (By Election) होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही है. दोनों को भरोसा है कि लाडली बहनों (Laadli Bahan) का आशीर्वाद उन्हें जीत की ओर ले जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) लाडली बहन योजना के जरिए महिलाओं (Womens) को 3000 रुपये तक भविष्य में देने का वादा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस अभी से 3000 रुपये देने की मांग उठा रही है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा जीतने के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इसी तरह श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की वजह से खाली हो चुकी थी. दोनों ही विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर मतदान होना है. इसके पहले “लाडली बहना योजना” दोनों ही पार्टियों के बीच राजनीति का बड़ा कारण बन गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लाडली बहनों को 3000 रुपये प्रति माह देने का मांग उठा रहे हैं.


उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को 3000 रुपये दिए जाने की मांग वादा किया था. अभी सरकार केवल 1250 रुपये महीना ही दे रही है. उल्लेखनीय है कि लाडली बहना योजना का लाभ मध्य प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है. यही योजना बीजेपी के लिए विधानसभा और लोकसभा के बाद अब उपचुनाव में सबसे मजबूत कड़ी बनी हुई है.

विजयपुर में बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवगोवर्धन पूजा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर मंच से विजयपुर में यह ऐलान किया है कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को धीरे-धीरे 3000 रुपये प्रति माह तक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विजयपुर में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. 51,838 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है. इस बयान का मतलब साफ है कि उपचुनाव में भी लाडली बहनों से बीजेपी को काफी उम्मीद है.

बुधनी में शिवराज और विजयपुर में मोहन की शाख दाव परसीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर आजादी के बाद से सबसे अधिक बार चुनाव लड़कर शिवराज सिंह चौहान ने ही प्रतिनिधित्व किया है. बुधनी को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार कांग्रेस ने स्थानीय नेता पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है. बुधनी में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की शाख दाव पर है, जबकि विजयपुर में कांग्रेस की सीट को बीजेपी अपने खाते में लाना चाहती है. यहां पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव खुद एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Share:

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार वापस लेंगे मोदी सरकार से समर्थन? मौलाना अरशद मदनी ने कही ये बड़ी बात

Sun Nov 3 , 2024
डेस्क: जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने रविवार को वक्फ बोर्ड संशोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के संविधान संरक्षण सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा, ”मुल्क में मौजूदा फिरकापरस्त जहनियत है. वक्फ बिल एक जरूरी मुद्दा है. हुकूमत जिन बैसाखियों पर चल रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved