• img-fluid

    आपदाओं से हो रही जानमाल की हानि पर भी भाजपा और कांग्रेस कर रही है ओछी राजनीति – बसपा प्रमुख मायावती

  • August 03, 2024


    लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने कहा कि आपदाओं से हो रही जानमाल की हानि पर भी (Even on the loss of life and property due to Disasters) भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) ओछी राजनीति कर रही है (Are doing Cheap Politics) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि आपदाओं के कारण देश भर में हो रही जानमाल की भारी हानि पर भाजपा और कांग्रेस देश हित को ताक पर रखकर एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं।


    बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आपदाओं के कारण देश भर में हो रही जानमाल की भारी हानि पर भी खासकर भाजपा और कांग्रेस द्वारा, जन व देशहित को ताक पर रखकर, जिस प्रकार से संसद के भीतर व बाहर राजनीति की जा रही है और इसमें भी एक-दूसरे को गलत व नीचा दिखाने के अवसर तलाशे जा रहे हैं, ये अनुचित, दुखद व चिन्तनीय है।

    उन्होंने लिखा कि देश की चिन्ता ’ब्लेम गेम’ की बजाय, जलवायु/पर्यावरण की अनदेखी कर जन सुविधा आदि के नाम पर हो रहे असंतुलित विकास को लेकर है, जिसके लिए कांग्रेस व भाजपा की सरकारें ज्यादातर कसूरवार हैं, किन्तु अब इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर होकर सुनियोजित तरीके से काम करने की जरूरत है।

    बता दें कि देश के कई हिस्सों में आपदा आई हुई है। केरल के वायनाड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने से जानमाल की भारी क्षति हुई है। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से काफी क्षति हुई है। इसके पहले मायावती ने कहा था कि देश के एससी, एसटी व ओबीसी बहुजनों के प्रति कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों/सरकारों का रवैया उदारवादी रहा है सुधारवादी नहीं। वे इनके सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के पक्षधर नहीं हैं, वरना इन लोगों के आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालकर इसकी सुरक्षा जरूर की गयी होती।

    Share:

    केरल के वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 344 हो गई - 206 लोग अभी भी लापता

    Sat Aug 3 , 2024
    वायनाड । केरल के वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या (Death toll in Kerala’s Wayanad Landslide) बढ़कर 344 हो गई (Rises to 344) और 206 लोग अभी भी लापता हैं (206 People are still Missing) । रेस्क्यू टीम का शनिवार को पांचवें दिन भी ऑपरेशन जारी है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में चूरलमाला, वेल्लारीमाला, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved