img-fluid

भाजपा ने AAP पर फर्जी आधार कार्ड से मतदाता बनाने का लगाया आरोप, दिखाए ‘सुबूत’, जांच शुरू

December 29, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (BJP President Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के लिए फर्जी लोगों के फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhaar Card) से वोट (Vote) बनवा रही है। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कुछ दस्तावेज और मकान मालिकों को सामने सुबूत के तौर पर पेश किए। उन्होंने दावा कि इन मकान मालिकों के घरों पर फर्जी तरीके से वोटर बनाए गए हैं। एक घर में महज 5 लोग हैं लेकिन उनके घर में 60 मतदाता जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये एक समुदाय के लोग हैं। अब दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि भाजपा की ओर से उठाए गए मुद्दों की संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए ना सिर्फ झूठ घोषणाएं करके लोगों को बरगला रही है बल्कि फर्जी तरीके से मतदाता में खास समुदाय के लोगों का नाम भी जुड़वाने का काम कर रही है। इसके लिए उनके ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या लगभग 1.19 करोड़ थी, जो 2015 विधानसभा चुनाव में 14 लाख बढ़कर 1.33 करोड़ हो गई। यानी 8 महीने में 14 लाख मतदाता बढ़ गए।


फिर 2019 लोकसभा में 6 लाख मतदाता बढ़कर 1.39 करोड़ हो गए। फिर 2020 विधानसभा चुनाव में यानी महज 8 महीने के भीतर वोटर्स संख्या 1.48 करोड़ तक पहुंच गई, यानि 9 लाख मतदाता बढ़ गए। एक बार फिर यही खेल खेला जा रहा है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने खुद ऐसे ही एक मामले में शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज जमा कराने पर केस दर्ज कराया है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से दिल्ली में इन नए मतदाता आवेदनों की गहन जांच करने की मांग की है। वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि नए पंजीकृत मतदाताओं में से अधिकांश 40 साल के जबकि एक की उम्र 80 वर्ष है। ये पहले मतदाता के रूप में पंजीकृत क्यों नहीं हुए? ये लोग कौन हैं और कहां रहते थे। इतना ही नहीं दिल्ली से चले गए या मर चुके कई मतदाताओं के नाम अभी भी मतदाता सूची में मौजूद हैं। सचदेवा ने कहा कि वो लोग जो दिल्ली के मतदाता नहीं है, जिनकी मृत्यु हो गई है या जो लोग घर छोड़कर चले गए उनका मतदाता सूची में क्या काम है।

वहीं, इस मसले पर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाई गई शिकायतों की संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों की ओर से जांच की जा रही है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और ईसीआई के निर्देशों/दिशानिर्देशों के अनुसार, मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल AAP सरकार के साथ मिलकर कथित तौर पर फर्जी वोटर लिस्ट के साथ चुनावों में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

क्या है तिब्बत का लारुंग गार? चीन ने इन क्षेत्रों में तैनात किए 400 सैनिक और हेलीकॉप्टर, ये है नया प्‍लान

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्‍ली । तिब्बत के सरतार काउंटी (Serthar County) में स्थित विश्व का सबसे बड़ा तिब्बती(The world’s largest Tibetan) बौद्ध अध्ययन केंद्र लारुंग गार बौद्ध अकादमी(Centre for Buddhist Studies Larung Gar Buddhist Academy) अब चीन की सख्त निगरानी में है। चीन ने इस क्षेत्र में लगभग 400 सैनिकों और कई हेलीकॉप्टरों की तैनाती की है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved