img-fluid

चुनावों को लेकर भाजपा सक्रिय, दो वार्ड अध्यक्षों पर गिरी गाज

October 14, 2022

  • कांग्रेस भी यूथ जोड़ो.. बूथ जोड़ो को लेकर सक्रिय

इंदौर। अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चार मंडल अध्यक्षों सहित विधानसभा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नए मतदाताओं को जोडऩे और भाजपा की विचारधारा से लोगों को अवगत कराने के अभियान के साथ ही संगठन से जुड़े निष्क्रिय लोगों को पद से हटाने की बात भी की गई। इस पर राऊ मंडल अध्यक्ष रवि पटवारी ने शिकायत की कि कुछ लोग पद लेकर काम करना नहीं चाहते हैं, सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं। ऐसे लोगों की वार्ड में सर्जरी होना बहुत जरूरी है। साथ ही वार्ड 74 और 78 में अध्यक्षों का बदलाव किया जाए। इस पर शहर अध्यक्ष रणदिवे ने वार्ड अध्यक्षों को हटाने की बात कही। राऊ विधानसभा के पिछले चुनाव में भाजपा को निराशा हाथ लगी थी, इसलिए इस बार राऊ के लिए संगठन ज्यादा सक्रिय है।

इधर यूथ कांग्रेस की बैठक 16 अक्टूबर को यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की समीक्षा बैठक गांधी भवन पर दोपहर 1 बजे होगी। 1 महीने पहले भोपाल में यह कार्यक्रम लांच हुआ, जिसमें 125 विधानसभा के प्रभारी बनाए गए थे। इंदौर में देपालपुर और सांवेर को छोडक़र 7 विधानसभा सीटों पर प्रभारी बनाए जा चुके हैं। इनके प्रभारी और विधानसभा अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजीव पटनायक समीक्षा बैठक लेंगे।


चार विधानसभा की जानकारी मांगी, एक ने दी
राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी राजीव पटनायक को 24 जिलों के प्रभारी की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है जिसमें इंदौर, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर भी शामिल है। प्रदेश सचिव सरफराज अंसारी ने बताया कि शहर में विधानसभा एक में रमीज खान, 2 मे शादाब खान, 3 में अतीत गौहर, 4 में तत्सम भट्ट और 5 स्वप्निल कामले कामले को बूथ जोड़ों यूथ जोड़ों की जिम्मेदारी दी गई, चारों में से सिर्फ विधानसभा पांच के प्रभारी स्वप्निल कामले ने रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में चाहा गया है कि पिछले विधानसभा एवं निकाय चुनाव में किस प्रत्याशी की कितने वोटों से जीत-हार हुई है। साथ ही हर बूथ पर स्थानीय युवाओं को जोड़े जाने के लक्ष्य की जानकारी मांगी गई है।

Share:

अब राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए , इंदौर का दावा

Fri Oct 14 , 2022
– 286 कुएं, बावडिय़ों को साफ-सफाई कर पुनर्जीवित किया – एक लाख रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए – तालाबों की नई चैनल बनाई इन्दौर। सफाई में छठी बार नंबर वन आने के बाद अब इंदौर ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए भी दावा प्रस्तुत किया है और इसी के चलते तमाम कागजातों के साथ दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved