• img-fluid

    भाजपा ने 7 और ‘आप’ ने 5 जोन में सफलता अर्जित की दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में

  • September 04, 2024


    नई दिल्ली । दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में (In Delhi Standing Committee Elections) भाजपा ने 7 और ‘आप’ ने 5 जोन में (BJP in 7 and ‘AAP’ in 5 zones) सफलता अर्जित की (Achieved Success) । दिल्ली नगर निगम के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी के बुधवार को हुए में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।


    दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से भाजपा ने 7 जोन में जीत दर्ज की,जबकि आम आदमी पार्टी 5 जोन में सफलता अर्जित कर सकी । नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि आम आदमी पार्टी का बहुमत आया है। आने वाले समय के अंदर स्थायी समिति का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी आप पार्टी का ही होगा । इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला किया।

    उन्होंने कहा कि सारा सरकारी तंत्र भारतीय जनता पार्टी के साथ मिला हुआ है। यह कहने की जरूरत नहीं है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि नॉमिनेशन भरने के लिए केवल एक दिन का समय दिया गया, जबकि पहले एक सप्ताह से ज्यादा का समय मिलता था। उन्होंने कहा कि सारा सरकारी तंत्र उनके साथ है और जो करना चाहते हैं, वो करते हैं। इसके बावजूद हमने भाग लिया और सफलता मिली। जहां-जहां भी हमारा बहुमत है, वहां से हमारे चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के सदस्य जीतकर आए हैं।

    बता दें कि केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया है, वहीं एलजी वीके सक्सेना के निर्देश के बाद एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने वार्ड समितियों की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने मध्य दिल्ली में स्थित सिविक सेंटर और उसके आसपास सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी को तैनात किया गया।

    Share:

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का उज्जैन में भुखी माता घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

    Wed Sep 4 , 2024
    उज्जैन । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav’s Father) पूनम चंद यादव का अंतिम संस्कार (Poonam Chand Yadav’s Last Rites) उज्जैन में भुखी माता घाट पर (At Bhukhi Mata Ghat in Ujjain) किया गया (Were Performed) । पूनम चंद यादव का बीती रात निधन हो गया । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved