नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (26 नवंबर) को दावा किया कि लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर संसद (Parliament) के संयुक्त सत्र (Joint Session) को संबोधित करते समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का अभिवादन नहीं किया.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के कथित व्यवहार को अहंकार बताया. कथित वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने उनका अभिवादन इसलिए नहीं किया क्योंकि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी इतने अहंकारी हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन भी नहीं किया. सिर्फ इसलिए कि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं, एक महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार हैं? यह कैसी ओछी मानसिकता है?”
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर “वंशवादी अधिकार और अहंकार” का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी का वंशवादी अधिकार और अहंकार इतना अधिक है कि वह माननीय राष्ट्रपति जी को शुभकामनाएं देने की भी जहमत नहीं उठाते.”
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने गांधी परिवार पर आदिवासियों के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को छोड़कर सभी ने भारत के राष्ट्रपति को बधाई दी! वाड्रा गांधी परिवार आदिवासियों से इतनी नफरत क्यों करता है? राहुल गांधी आदिवासी विरोधी हैं!”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved