नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने राहुल गांधी पर (On Rahul Gandhi) पिछड़ी जाति के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया (Accused of Betraying Backward Castes) । भाजपा ने कांग्रेस के तेलंगाना उम्मीदवारों की लिस्ट का विश्लेषण करते हुए राहुल गांधी के ‘जितनी आबादी उतना हक’ के दावे को लेकर राहुल गांधी पर सच नहीं बोलने का भी आरोप लगाया ।
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी के बयान के वीडियो को दिखाकर कांग्रेस के तेलंगाना उम्मीदवारों की लिस्ट का विश्लेषण करते हुए कहा कि,” वाह कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी वाह । कहते कुछ हो और करते कुछ हो। चुनाव से पहले झूठ का सहारा लेते हो और चुनाव आते ही यूटर्न लेकर पलट जाते हो । कम से कम जनता से तो झूठ मत बोलो। जितनी आबादी उतना हक का राग अलापने वाले राहुल गांधी, ऐसा क्या हो गया कि अपनी इस बात से तेलंगाना में मुकर गए। तेलंगाना में कांग्रेस की तीन लिस्ट की 114 सीटें देखने के बाद यह तो साफ हो गया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।”
भाजपा ने जातिवार कांग्रेस के तेलंगाना उम्मीदवारों की लिस्ट का विश्लेषण करते हुए कहा, “कांग्रेस ने तेलंगाना में टिकट बंटवारे में 41 रेड्डी , 9 वेलामा, 3 कम्मा, 3 ब्राह्मण 18 अनुसूचित जाति, आरक्षित सीट पर 12 अनुसूचित जनजाति, 5 मुस्लिम और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को सिर्फ 23 सीटों पर ही चुनावी टिकट दिया। गौर करने वाली बात यह है की जितनी आबादी उतना हक का नारा बुलंद करने वाले राहुल गांधी यहां अपनी बात से मुकर गए हैं। तेलंगाना में कांग्रेस ने आबादी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली पिछड़ी जाति को सिर्फ 20 प्रतिशत सीटों पर ही भागीदारी का मौका देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस के इस टिकट बंटवारे से यह तो साफ हो गया कि कांग्रेस झूठ की दुकान से ज्यादा कुछ नहीं है। “
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved