img-fluid

राहुल गांधी पर पिछड़ी जाति के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया भाजपा ने

November 11, 2023


नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने राहुल गांधी पर (On Rahul Gandhi) पिछड़ी जाति के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया (Accused of Betraying Backward Castes) । भाजपा ने कांग्रेस के तेलंगाना उम्मीदवारों की लिस्ट का विश्लेषण करते हुए राहुल गांधी के ‘जितनी आबादी उतना हक’ के दावे को लेकर राहुल गांधी पर सच नहीं बोलने का भी आरोप लगाया ।


भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी के बयान के वीडियो को दिखाकर कांग्रेस के तेलंगाना उम्मीदवारों की लिस्ट का विश्लेषण करते हुए कहा कि,” वाह कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी वाह । कहते कुछ हो और करते कुछ हो। चुनाव से पहले झूठ का सहारा लेते हो और चुनाव आते ही यूटर्न लेकर पलट जाते हो । कम से कम जनता से तो झूठ मत बोलो। जितनी आबादी उतना हक का राग अलापने वाले राहुल गांधी, ऐसा क्या हो गया कि अपनी इस बात से तेलंगाना में मुकर गए। तेलंगाना में कांग्रेस की तीन लिस्ट की 114 सीटें देखने के बाद यह तो साफ हो गया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।”

भाजपा ने जातिवार कांग्रेस के तेलंगाना उम्मीदवारों की लिस्ट का विश्लेषण करते हुए कहा, “कांग्रेस ने तेलंगाना में टिकट बंटवारे में 41 रेड्डी , 9 वेलामा, 3 कम्मा, 3 ब्राह्मण 18 अनुसूचित जाति, आरक्षित सीट पर 12 अनुसूचित जनजाति, 5 मुस्लिम और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को सिर्फ 23 सीटों पर ही चुनावी टिकट दिया। गौर करने वाली बात यह है की जितनी आबादी उतना हक का नारा बुलंद करने वाले राहुल गांधी यहां अपनी बात से मुकर गए हैं। तेलंगाना में कांग्रेस ने आबादी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली पिछड़ी जाति को सिर्फ 20 प्रतिशत सीटों पर ही भागीदारी का मौका देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस के इस टिकट बंटवारे से यह तो साफ हो गया कि कांग्रेस झूठ की दुकान से ज्यादा कुछ नहीं है। “

Share:

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुलिस हिरासत में बीमार पत्नी से मुलाकात की

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्ली । पुलिस हिरासत में (In Police Custody) आम आदमी पार्टी नेता (AAP Leader) और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी बीमार पत्नी (His Ailing Wife) से मुलाकात की (Met) । राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन सिसोदिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved