• img-fluid

    जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली के सौंदर्यकर्ण पर BJP-AAP आमने-सामने, खर्च पर छिड़ी जंग

  • August 28, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगले महीने होने जा रहे तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर दिल्ली के सौंदर्यकर्ण का काम जोरों पर है. इसके लिए कई प्रोजेक्ट्स (projects) पर काम चल रहा है, लेकिन इन प्रोजेक्ट्स की फंडिंग कौन कर रहा है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बीच बहस छिड़ गई है. आप का दावा है कि कुछ को छोड़कर बाकी सारे प्रोजेक्ट्स के लिए दिल्ली सरकार ने फंडिंग की है, जबकि बीजेपी का कहना है कि केंद्र के फंड से दिल्ली के सौंदर्यकरण के काम हो रहे हैं. बीजेपी ने तो आप को यहां तक चुनौती दी है कि अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पैसा खर्च किया है तो वह इसका सबूत पेश करें.

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में राजधानी में सारे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. इनमें पेड़ लगाना, दीवारों पर पेंटिंग, साइनेज और लाइट लगाना, तोड़-फोड़ और पुनर्निमाण जैसे कार्य शामिल हैं. यह बहस तब शुरू हई जब भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन से संबंधित जो भी विकास कार्य दिल्ली सरकार और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कर रहे हैं, उसके लिए केंद्र सरकार फंड भेज रही है. सचदेवा ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने अपनी घोषित योजनाओं पर काम किया होता तो जी-20 से पहले दिल्ली के बड़े बाजार आज चमक रहे होते.


    आप ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप
    इस पर आम आदमी पार्टी ने भी पलटवार किया और कहा कि कुछ योजनाओं को छोड़कर बाकी सभी के लिए दिल्ली सरकार ने फंडिंग की है. आप ने कहा कि सिर्फ एनडीएमसी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र सरकार ने पैसा भेजा है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कितनी आश्चर्य की बात है कि आप सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बीजेपी अपना बताकर क्रेडिट ले रही है.

    आप का दावा- बस कुछ प्रोजेक्ट्स की केंद्र ने की फंडिंग
    पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने पीडब्ल्यूडी सड़कों पर पैसा खर्च किया और एमसीडी सकड़ों के लिए एमसीडी ने फंडिंग की है. केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ एनडीएमसी और एनएचएआई सड़कों के लिए फंडिंग की गई. आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्तर की राजनीति से देश का कोई भला होने वाला नहीं.

    बीजेपी ने दी चुनौती- सबूत दें किस प्रोजेक्ट के लिए की फंडिंग
    आप के इस बयान के बाद बहस और ज्यादा बढ़ गई और बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने चुनौती दी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक प्रोजेक्ट का नाम बताएं, जिसकी फंडिंग उन्होंने की है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि कैसे अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.

    Share:

    नूंह पहुंचने से पहले ही संतों को रोका, टोल प्लाजा पर अनशन, ओवैसी ने साधा निशाना

    Mon Aug 28 , 2023
    नूंह। हरियाणा के नूंह (Nuh of Haryana) में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को बृजमंडल शोभा यात्रा (Brijmandal Shobha Yatra) निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved