• img-fluid

    बीजद विधायक ने 58 की उम्र में दी 10वीं की परीक्षा, जानिए क्‍या कहा

  • April 30, 2022

    फूलबनी । एक मशहूर कहावत (catch phrases) है कि पढ़ने सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इसी कहावत को ओडिशा के 58 वर्षीय विधायक एक बार फिर से सही साबित कर रहे हैं। फूलबनी से बीजू जनता दल (BJD) के विधायक अंगदा कन्हार (MLA Angada Kanhar) ने पारिवारिक कारणों से 1978 में शिक्षा छोड़ दी थी, लेकिन फूलबनी से बीजद विधायक अंगदा कन्हार 58 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं।

    इस संबंध में विधायक ने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते साल 1978 में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद 8वीं कक्षा की परीक्षा दी। वो कहते हैं ना कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इस कहावत को सच कर दिखाया है ओडिशा के फूलबनी से बीजू जनता दल के विधायक अंगदा कन्हार ने।



    दरअसल, विधायक 40 साल बाद 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं। वह कंधमाल जिले में पीताबारी गांव के रुजंगी हाईस्कूल में अपनी परीक्षा दे रहे हैं। अंगदा कन्हार ने बताया कि पंचायत के कुछ सदस्यों और मेरे ड्राइवर ने मुझे परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे नहीं पता कि मैं परीक्षा पास कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैंने अपनी परीक्षा दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए दी है। विधायक ने बताया, ”मैंने पारिवारिक कारणों के चलते साल 1978 में पढ़ाई छोड़ दी थी. 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद मैंने 8वीं कक्षा की परीक्षा दी।

    Share:

    पाकिस्तान में भी बिजली संकट, 18-18 घंटे तक बिजली गुल, उद्योगों पर पड़ा भारी असर

    Sat Apr 30 , 2022
    इस्लामाबाद। भारत ही नहीं, पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) भी इन दिनों भीषण बिजली संकट (power crisis) से जूझ रहा है. भारत की तुलना में वहां हालात ज्यादा खराब हैं. शहरी इलाकों में 6 से 10 घंटे की रोजाना कटौती हो रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में तो लोग 18-18 घंटे तक बिजली के लिए तरस रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved