फूलबनी । एक मशहूर कहावत (catch phrases) है कि पढ़ने सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इसी कहावत को ओडिशा के 58 वर्षीय विधायक एक बार फिर से सही साबित कर रहे हैं। फूलबनी से बीजू जनता दल (BJD) के विधायक अंगदा कन्हार (MLA Angada Kanhar) ने पारिवारिक कारणों से 1978 में शिक्षा छोड़ दी थी, लेकिन फूलबनी से बीजद विधायक अंगदा कन्हार 58 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं।
इस संबंध में विधायक ने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते साल 1978 में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद 8वीं कक्षा की परीक्षा दी। वो कहते हैं ना कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इस कहावत को सच कर दिखाया है ओडिशा के फूलबनी से बीजू जनता दल के विधायक अंगदा कन्हार ने।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved