img-fluid

ओडिशा में खनन घोटाले में बीजेडी नेता राजा चक्र गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश

March 13, 2025

भुवनेश्वर। ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को बीजू युवा जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सौम्य शंकर चक्र उर्फ राजा चक्र को करोड़ों रुपये के खनन और परिवहन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की मांग वाली याचिका को खारिज करने के बाद की गई। मामले में अपराध शाखा के अतिरिक्त डीजीपी सीआईडी विनयतोष मिश्रा ने बताया कि चक्र से पूछताछ की गई और उनके द्वारा घोटाले में की गई भूमिका को स्पष्ट करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा ने फरवरी 2025 में क्योंझर जिले में खनिज से समृद्ध गंधमर्दन लोडिंग एजेंसी और एक परिवहन सहकारी समिति लिमिटेड के कामकाज में अनियमितताओं और धन के दुरुपयोग की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी। यह सहकारी समिति खनन गतिविधियों से प्रभावित ग्रामीणों के कल्याण के लिए बनाई गई थी।


वहीं मामले में अधिक जानकारी देते हुए एडीजीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि 2017-18 से लेकर 24 मार्च तक, लोडिंग एजेंसी ने करीब 185 करोड़ रुपये कमाए। साथ ही यह भी पता चला कि सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद से बड़ी रकम की ठगी की थी।

उन्होंने बताया कि इस घोटाले में परिधीय विकास के नाम पर 34 करोड़ रुपये ले लिए गए, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। वहीं, 9.1 करोड़ रुपये का भुगतान एक पेट्रोल पंप को किया गया, जो जीएमएल को ईंधन नहीं दे रहा था, बल्कि वह सौम्य शंकर चक्र के वाहनों को ईंधन दे रहा था, जिसके भुगतान का खर्च जीएमएल ने किया।

इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि लगभग 33 करोड़ रुपये सहकारी समिति के सदस्य माने गए स्थानीय ग्रामीणों को वितरित किए गए थे। क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि लोडिंग चार्ज और लेबर पेमेंट के रूप में करीब 74 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया था, लेकिन मस्टर रोल और वाउचर में भारी अंतर पाया गया। इस पूरे मामले का ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद और भी गबन का खुलासा हो सकता है।

साथ ही जांच के दौरान यह भी पाया गया कि हालांकि राजा चक्र का कागजों में सहकारी समिति से कोई संबंध नहीं था, लेकिन वह अपने सहयोगियों के जरिए इस घोटाले में शर्तें तय कर रहा था। जहां अब तक क्राइम ब्रांच ने राजा चक्र के 42 वाहनों को जब्त कर लिया है और कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

Share:

परिवहन घोटाले को लेकर कांग्रेस का विरोध, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा, कहा- जांच होनी चाहिए

Thu Mar 13 , 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) ने परिवहन घोटाले (Transport Scam) की जांच को लेकर विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के विधायक अपने हाथों में प्रतीकात्मक सोने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved