img-fluid

झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की बीजद की उम्मीदवार दीपाली दास ने

May 13, 2023


भुवनेश्वर । ओडिशा में सत्तारूढ़ (Ruling in Odisha) बीजू जनता दल (BJD) की उम्मीदवार (Candidate) दीपाली दास (Deepali Das) ने झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव में (In Jharsuguda Assembly Bypoll) शनिवार को बड़े अंतर से (With a Huge Margin) जीत दर्ज की (Registered Victory) । बीजद की दीपाली दास ने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी टंकधर त्रिपाठी से 48,721 मतों के अंतर से उपचुनाव जीता।


चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, बीजद को 1,07,198 मत मिले, जबकि भाजपा को 58,477 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी तरुण पांडेय को महज 4,496 मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। 10 मई को हुए उपचुनाव में कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस साल 29 जनवरी को मौजूदा विधायक और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजद ने 98,620 वोट हासिल किए थे जबकि भाजपा और कांग्रेस को क्रमश: 52,921 और 18,823 वोट मिले थे।

इस उपचुनाव में बीजद और भाजपा दोनों के वोट शेयर में क्रमश: लगभग पांच प्रतिशत और तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर लगभग आठ प्रतिशत घट गया। अपने पिता स्वर्गीय नबा दास की तुलना में दीपाली को 8,578 वोट अधिक मिले और जीत का अंतर भी 3,022 वोटों से बढ़ गया। इस बीच, बीजद कार्यकर्ता और नेता यहां पार्टी कार्यालय शंखा भवन और झारसुगुड़ा में जीत का जश्न मना रहे हैं।

Share:

इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और शेख अलीम भिड़े, दोनों नेताओं के बीच छिड़ी बहस

Sat May 13 , 2023
इंदौर। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वच्छता को लेकर एक मीटिंग एआईसीटीएसएल केंपस में बुलाई गई थी, जहां पार्षद फौजीया अलीम के पति शेख अलीम भी पहुंच गए और सफाई के अलावा दूसरी समस्याओं पर चर्चा करने लगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि वह किस हैसियत से मीटिंग में आए हैं?आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved