• img-fluid

    अजीबोगरीब E-Pass हुआ Twitter पर वायरल, DM ने शेयर की फोटो

  • May 07, 2021

    नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा दिया गया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने यहां की स्थिति को देखते हुए वहां लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं. बिहार में भी 15 मई 2021 तक लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) की घोषणा की गई है. किसी भी राज्य में लॉकडाउन लगने पर वहां के लोगों को आने-जाने के लिए ई-पास (E-Pass) की व्यवस्था करनी पड़ती है.

    ई-पास की ऐसी रिक्वेस्ट ने सभी को किया हैरान
    बिहार के पूर्णिया (Purnia, Bihar) जिले के जिलाधिकारी राहुल कुमार (DM Rahul Kumar) के पास इन दिनों ई-पास की रिक्वेस्ट (E-Pass Request) की भरमार है. आमतौर पर उनके पास बिल्कुल वास्तविक और बेहद जरूरी रिक्वेस्ट ही आती हैं. लेकिन 5 मई को मिली एक ई-पास की रिक्वेस्ट ने उन्हें हैरान कर दिया. पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने ई-पास की एक अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की फोटो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. यह फोटो काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है.


    https://twitter.com/rahulias6/status/1389984053479182338?s=20

    मेडिकल के नाम पर मांगा ई-पास
    इस ई-पास का आवेदन करने वाले व्यक्ति ने यात्रा का मकसद पर्सनल बताया है. साथ ही मेंशन किया है कि उन्हें ई-पास मेडिकल (Medical E-Pass) कारणों के लिए चाहिए है. लॉकडाउन में ई-पास (Lockdown E-Pass) सिर्फ उन्हीं लोगों को जारी किए जाते हैं, जिनका कहीं जाना वाकई बेहद जरूरी है. लेकिन इस शख्स ने मुंहासों के ट्रीटमेंट (Acne Treatment) के लिए ई-पास का निवेदन किया था. डीएम राहुल कुमार द्वारा शेयर की गई यह फोटो ट्विटर पर वायरल (Viral Photo) हो रही है.

    लोगों ने मेडिकल जरूरत का दिया हवाला
    सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही इस फोटो पर लोगों के मिक्सड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूजर्स इस शख्स की रिक्वेस्ट को हल्के में न लेने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि किसी भी चिकित्सीय समस्या को हल्के में न लेकर उसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए.

    Share:

    एक ही शख्स 4 बार हुआ Corona संक्रमित, 2 बार डोनैट किया प्लाज्मा

    Fri May 7 , 2021
    नई दिल्‍ली । इन दिनों हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि उन्हें कोरोना ना हो जाए और अगर हो भी जाए, तो कम से कम अस्पताल जाने की नौबत न आए। कई ऐसे लोग भी हैं, जो पिछले साल कोरोना (Corona) से उबरने के बाद यह सोच रहे थे कि अब उन्हें दोबारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved