लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) से नाराज चल रहे दिग्गज नेता आजम खान (Aajam Khan) ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। करीब ढाई साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान अपनी उपेक्षा से नाराज हैं और उनके समर्थक खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन आजम खान ने पहली बार इस पर कुछ कहा है। बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने ट्विटर हैंडल से आजम खान के हवाले से यह ट्वीट किया है।
आजम खान ने ईद की मुबारकबाद के साथ कहा, ”तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए। ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक।” माना जा रहा है कि आजम खान का इशारा अखिलेश यादव की तरफ है। आजम के करीबी लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव को आजम के जेल में होने का कोई गम नहीं है और उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं किया गया।
तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या,⁰हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता।
वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए⁰ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता॥
ईद मुबारक
आपका और सिर्फ़ आपका
मोहम्मद आज़म खां pic.twitter.com/zGG6BxHsPJ— M.Abdullah Azam Khan (@AbdullahAzamMLA) May 2, 2022
इस बीच एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह पिता के बिना पहली ईद है और ऐसा मौका दोबारा ना आए। उन्होंने लिखा, ”वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की जबान मिली तो कटी हुई , की कलम मिला तो बिका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved