करेला (Bitter gourd) हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है यह हमें कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखनें में मदद करता है । आज के इस वर्तमान समय में कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । कान में दर्द, खेलते समय लगी चोट या ऐसी ही अनेक छोटी-छोटी परेशानियों से चिड़चिड़ापन आता है । लेकिन क्या आपको पता है क्या आप जानते हैं कि करेले (Bitter gourd) से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आप इसके पत्तों और जड़ों के इस्तेमाल से भी कई तरह की समस्याएं सुलझा सकते हैं. इस खबर में जानें कैसे करेले (Bitter gourd) के छोटे, गुणकारी और अति महत्त्वपूर्ण फायदे आपके लिए कमाल कर सकते हैं.
चोट लगने या फोड़ा होने पर अक्सर व्यक्ति को कम लेकिन लम्बे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में करेले (Bitter gourd) की जड़ को पीसकर फोड़े या चोट वाले स्थान पर लगाएं. करेले की जड़ न मिले तो आप इसके पत्ते भी ले सकते हैं. इन्हें पीसकर हल्का गर्म करें और घाव पर लगाकर पट्टी बांध लें. ऐसा करने से पस खत्म हो जाएगी और घाव के स्थान पर होने वाले दर्द से भी राहत मिलेगी.
करेला (Bitter gourd) कड़वा जरूर होता है लेकिन आपके पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का समाधान दिला सकता है. आपको शायद ही पता होगा कि करेले की सब्जी के साथ ही इसका जूस भी फायदेमंद है. इतना ही नहीं करेले की पत्तियां और छिलका भी इस तरह की तमाम समस्याओं से समाधान दिला सकता है.
करेले (Bitter gourd) के रस के कई फायदे हैं, उन्हीं में से एक कान में दर्द की समस्या को दूर करना भी है. ताजा करेले का रस पिएं, साथ ही करेले का रस निकालकर 3-5 बूंदों को कान में भी डालें. ऐसा करने से जल्द ही आपको दर्द से राहत मिलेगी ।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved