डेस्क: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत की एक बार फिर से दहाड़ सुनाई दी और उसने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कारोबारी सत्र (Trading Sessions) के दौरान बिटकॉइन के दाम पहली बार 94 हजार डॉलर पर दिखाई दिए. ट्रंप (Trump) की जीत के बाद बिटकॉइन की कीमत 26 हजार डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. अब अनुमान ये लगाया जा रहा है कि जल्द बिटकॉइन की कीमतें एक लाख डॉलर को भी पार कर जाएंगी. जिसका प्रमुख कारण ट्रंप का क्रिप्टोकरेंसी मार्केअ को सपोर्ट करना है. वहीं एलन मस्क का भी इस पर सपोर्ट मिल रहा है.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टकरेंसी बिटकॉइन की कीमतें नए लेवल पर पर पहुंच गई हैं. कॉइन डेस्क के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन कारोबारी सत्र के दौरान 94,038.97 डॉलर के साथ रिकॉर्ड लेवल पर दिखाई दीं. वैसे मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमतें 92 हजार डॉलर पर कारोबार कर रही हैं. वैसे बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमतें करीब 2 फीसदी उछली हैं. जबकि एक महीने में बिटकॉइन ने निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 3 महीने में बिटकॉइन के दाम 56 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं. जबकि एक साल में बिटकॉइन ने निवेशकों को 146 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.82 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved