नई दिल्ली। एक बिटकॉइन निवेशक ने अपने और तीन अन्य लोगों के लिए स्पेसएक्स फ्लाइट बुक की है। इस फ्लाइट के जरिए वे सोमवार की रात उत्तरी और दक्षिणी घ्रुव की यात्रा पर निकले। उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर लोगों को ले जाने के लिए यह इस तरह की पहली रॉकेट यात्रा है।
चीन में जन्मे उद्यमी चुन वांग नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से कक्षा में पहुंचे। स्पेसएक्स के फाल्कन रॉकेट ने अटलांटिक महासागर के ऊपर दक्षिण की ओर उड़ान भरी। ऐसा 64 साल के मानव अंतरिक्ष उड़ान के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। हालांकि, वांग की ओर से खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने साढ़े तीन दिन के इस साहसिक यात्रा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स को कितना भुगतान किया।
उनकी उड़ान का पहला चरण- फ्लोरिडा से दक्षिणी ध्रुव तक- मुश्किल से आधे घंटे में पूरा होने की उम्मीद थी। लगभग 270 मील (430 किलोमीटर) की लक्षित ऊंचाई से उनका पूरी तरह से स्वचालित कैप्सूल लगभग डेढ़ घंटे में पूरी दुनिया का चक्कर लगा लेगा। इसमें एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव तक उड़ान भरने के लिए लगे 46 मिनट शामिल हैं।
वांग पूर्व में व्यक्तिगत रूप से ध्रुवीय क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और अब वे उन्हें अंतरिक्ष से देखने की इच्छा के कारण स्पेक्सएक्स के रॉकेट से यात्रा कर रहे हैं। अब माल्टा के नागरिक होने के नाते, वे अपने साथ तीन अतिथियों को भी लेकर आए। इनमें नॉर्वेजियन फिल्म निर्माता जैनिके मिकेलसेन, जर्मन रोबोटिक्स शोधकर्ता रबिया रोगे और ऑस्ट्रेलियाई ध्रुवीय गाइड एरिक फिलिप्स शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved