img-fluid

पहली बार $59,000 के पार बिटकॉइन, जानिए इस क्रिप्टों में पैसा लगाने वाले कितने हुए मालामाल

February 28, 2024

नई दिल्ली: बिटकॉइन (Bitcoin) में बुधवार को लगातार पांचवे दिन तेजी दर्ज की है। यह आज $60,000 के स्तर के करीब पहुंच गयी। यह तेजी नए अमेरिकी स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड में इनफ्लो के कारण आई। बिटकॉइन के दाम फरवरी महीने में ही 39.7% बढ़ गए हैं। यदि तेजी बनी रहती है, तो यह दिसंबर 2020 के बाद बिटकॉइन की सबसे बड़ी मंथली रैली होगी। इस समय बिटकॉइन 4.4% की तेजी के साथ 59,259 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। यह दिसंबर 2021 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। साथ ही एक दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एथर भी 2.2% की तेजी के साथ $3,320 पर पहुंच गयी है, जो इसका दो साल का हाई लेवल है।


बिटकॉइन की तरफ आकर्षित हो रहे ट्रेडर्स
निवेशक और ट्रेडर्स बिटकॉइन की तरफ तेजी से आकर्षित हुए हैं। खासकर अप्रैल में होने वाले halving event को देखते हुए इसमें तेजी आ रही है। यह इवेंट बिटकॉइन के डिजाइन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसका उद्देश्य बिटकॉइन की नई आपूर्ति को धीमा करना है। 26 फरवरी को बिटकॉइन दो साल से अधिक समय के अपने उच्चतम स्तर $57,000 पर पहुंची थी। कॉइनडेस्क के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जिससे यह नवंबर 2021 के बाद पहली बार $57,000 के लेवल पर पहुंच गई। हालांकि, इसके बाद यह घटकर लगभग $56,500 के लेवल पर भी गई थी।
200% का उछाल
क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म BitSave के सीईओ के अनुसार, FTX इवेंट के बाद नवंबर 2022 में अपने निम्न स्तर से बिटकॉइन 200 फीसदी से अधिक बढ़ी है। सुरेश ने कहा, “यह रैली मुख्य रूप से संस्थागत आवंटन और अमेरिका में बिटकॉइन स्पॉट ईटीएफ आवेदनों और आगामी बिटकॉइन हविंग के कारण पिछले कुछ महीनों में खुदरा भागीदारी में वृद्धि से शुरू हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “डिजिटल एसेट निवेश उत्पादों ने पिछले सप्ताह कुल $598 मिलियन का साप्ताहिक इनफ्लो देखा, जो लगातार चौथे सप्ताह का इनफ्लो है। बिटकॉइन ने पिछले सप्ताह $570 मिलियन का इनफ्लो देखा, जिससे सालाना इनफ्लो $5.6 बिलियन तक पहुंच गया।”

Share:

MP: लाड़ली बहना के खाते में 1 मार्च को आएगी किश्त, जानिए क्या बढ़कर मिलेंगे पैसे

Wed Feb 28 , 2024
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लाड़ली बहनों (Ladli Bahno) के लिए मोहन सरकार (Mohan Goverment) सौगात लेकर आई है, जहां हर माह की 10 तारिख को आने वाली लाड़ली बहना योजना की किश्त अबकी बार 1 तारीख (March 1) को लाड़ली बहनों के खाते (Account) में पहुंच जाएगी। इंदौर जिले (Indore district) में मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved