डेस्क: दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन ने नया रिकार्ड बनाया है. एक बिटकॉइन का रेट 70 हजार डॉलर हो गया. हालांकि, एक बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे के बाद यह क्रिप्टोकॉइन आज यानी शनिवार 9 मार्च को सुबह 10:30 बजे $68,451.47 (Bitcoin Price) पर कारोबार कर रहा था. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में करीब दो फीसदी का उछाल आया है. वहीं, एक सप्ताह में बिटकॉइन की कीमत 10 फीसदी उछल चुकी है. वैश्विक क्रिप्टो मार्केट में भी पिछले 24 घंटों में 1.90 फीसदी का उछाल आया है और यक 2.6 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.
अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Crypto ETF) की लॉन्चिंग से बने पॉजिटिव माहौल के चलते निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी पर जमकर पैसा लगाया है. इसका फायदा बिटकॉइन समेत सभी डिजिटल करेंसी को मिला है. पिछले कुछ हफ्तों में अरबों डॉलर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में आए हैं. इसके अलावा बिटकॉइन के प्रतिद्वंदी ईथर (Ether) के ईथरम ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के अपग्रेड और पिछले साल अप्रैल में बिटकॉइन को टुकड़ों में तोड़ने से निवेशकों की दिलचस्पी इसमें तेजी से बढ़ी है.
11 स्पॉट बिटकॉइन ETF को मिली थी मंजूरी
जनवरी के अंत में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) ने 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी थी. कई कॉरपोरेट स्कैंडल और बैंकरप्सी के चलते 18 महीने तक क्रिप्टो मार्केट में सुस्ती छाई रही थी. कई संस्थागत निवेशकों ने भी भारी उतार-चढ़ाव के चलते क्रिप्टो से दूरी बना ली थी. अब ईटीएफ के आ जाने क्रिप्टोकरेंसी को नई उर्जा मिली है. क्रिप्टो बाजार जानकारों का अनुमान है कि बिटकॉइन में आई यह तेजी जारी रहेगी.
60 फीसदी ऊपर गया ईथेरियम
बिटकॉइन की तेजी का साफ असर अन्य डिजिटल करेंसी पर भी पड़ा है. बिटकॉइन के बाद दूसरा सबसे बड़ा टोकन ईथर भी इस साल लगभग 60 फीसदी ऊपर जा चुका है. पिछले 24 घंटों में ईथेरियम (Ethereum Price) की कीमत 0.75 फीसदी बढकर $3,933.83 हो गई है. पिछले सात दिनों में यह क्रिप्टोकॉइन 14 फीसदी उछला है. टिथर पिछले 24 घंटों में हल्की तेजी के साथ 1 डॉलर का हो गया है. सोलाना में दो फीसदी का उछाल आया है और यह फिलहाल $3,933.83 (Solana Price) पर कारोबार कर रही है. डॉजकॉइन करीब चार फीसदी उछलकर $0.1707 (Dogecoin Price Today) पर कारोबार कर रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved